TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' वाले 'सोढ़ी' की लास्ट लोकेशन, दिल्ली में ATM से पैसे निकाले, गुरुचरण सिंह का फिर नहीं पता
TMKOC Roshan Singh Sodhi Missing: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध लापता अभिनेता गुरुचरण सिंह की लॉस्ट लोकेशन दिल्ली में पता चली है जहां उन्होंने एक एटीएम से पैसे निकाले फिर उनका नहीं पता चल रहा है।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' वाले लापता अभिनेता गुरुचरण सिंह की लॉस्ट लोकेशन दिल्ली में पता चली है
- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के अभिनेता गुरुचरण सिंह लापता हैं, उनके फैंस इससे परेशान हैं
- 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाने वाले सिंह की लॉस्ट लोकेशन दिल्ली में पता चली
- सिंह ने दिल्ली के एक एटीएम से लगभग 7,000 रुपये निकाले थे, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई
TMKOC Missing Actor Gurucharan Singh: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अपनी भूमिका रोशन सिंह सोढ़ी (TMKOC Roshan Singh Sodhi) के लिए प्रसिद्ध लापता अभिनेता गुरुचरण सिंह दिल्ली में दिखे और उन्होंने मुंबई के लिए उड़ान नहीं भरी, जांच से ये बात पता चली है गौर हो कि जल्द ही उनकी शादी होने वाली थी वो 22 अप्रैल से लापता हैं।
जांच में ये भी सामने आ रहा है कि यह भी पता चला कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम अभिनेता जल्द ही शादी करने वाले थे और वित्तीय कठिनाइयों से जूझ रहे थे, वह दिल्ली में हवाई अड्डे के लिए अपने घर से निकले, लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं और लापता हैं।
ये भी पढ़ें-'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम रोशन सिंह सोढ़ी 4 दिन से है लापता, पिता ने दर्ज करवाई शिकायत
दिल्ली के एक ATM से लगभग 7,000 रुपये निकाले
दिल्ली पुलिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों के सीसीटीवी वीडियो में लोकप्रिय टीवी शो में रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाने वाले सिंह को बैकपैक के साथ सड़कों पर घूमते हुए कैद किया गया है। पुलिस ने यह भी कहा कि सिंह ने दिल्ली के एक एटीएम से लगभग 7,000 रुपये निकाले थे, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई थी।
...जिसके बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया
सिंह के मोबाइल डिटेल के मुताबिक, वह 24 अप्रैल तक दिल्ली में मौजूद थे, जिसके बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया था, शनिवार को दिल्ली के पालम इलाके के परशुराम चौक पर सिंह को दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे। यह फुटेज 22 अप्रैल को रात में कैप्चर किया गया था। सिंह के पिता ने 26 अप्रैल को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में, भारतीय दंड संहिता की धारा 365 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी वहीं उनके परिवार ने कहा कि अभिनेता को 22 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे दिल्ली से मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited