Bigg Boss 16: सुंबुल के पिता पर फूटा टीना दत्ता का गुस्सा, बोलीं- खुद की बेटी संभलती नहीं...

Bigg Boss 16, 24 November Preview episode: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस इन दिनों सुर्खियों में है। आज के एपिसोड में एक बार फिर साजिद और अर्चना में होगा झगड़ा। वहीं, सुंबुल के पिता की बातें सुनकर शालीन और टीना का फूटेगा सुंबुल पर गुस्सा।

sumbul and tina (credit pic: instagram)

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। घर में एक तरफ जहां नए कैप्टन का चुनाव होगा। तो बिग बॉस अपने ऊपर लगे इल्जामों पर भी स्पष्टीकरण देते नजर आएंगे। कैप्टेंसी टास्क के दौरान एक बार फिर साजिद खान (Sajid Khan) और अर्चना गौतम (Archana Gautam) के बीच जमकर बहस होगी। आइए बिना देर किए आज के एपिसोड के हाईलाइट्स के बारे में जानते हैं। घर में कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। घर के गार्डन एरिया को बीबी फिशरी में बदल गया है। टास्क के दौरान साजिद और अर्चना के बीच झगड़ा हुआ है। अर्चना की वजह से उनकी टीम गेम से बाहर हो जाती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगी कि घर का नया राजा या रानी कौन बनता है?

संबंधित खबरें

सुंबुल के पिता पर फूटा शालीन और टीना का गुस्सा

संबंधित खबरें

आपको बता दें कि पिछले दिनों तबीयत खराब होने की बात कहकर सुंबुल के पिता ने घर में उनसे बात की थी। इस दौरान सुंबुल के पिता ने शालीन और टीना के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। इन शब्दों को सुनने के बाद शालीन और टीना का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच जाता है। वहीं, सुंबुल दोनों को अपनी बात समझाने की कोशिश करती हैं। लेकिन दोनों कुछ भी सुनने को तैयार नहीं होते हैं। ये सब देखकर सुंबुल की बिगड़ी तबीयत।

संबंधित खबरें
End Of Feed