5 बड़े TV सीरियल में लीड रोल करेंगे बिग बॉस के ये 5 सितारे, एक को तो मिला सुपरहिट शो

shalin bhanot and Sumbul touqeer khan 5 Bigg Boss Celebs gets big TV serials: बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स लगातार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। यहां जानें अब तक बिग बॉस -16 के किन कंटेस्टेंट्स को मिल चुके नए टीवी सीरियल।

Bigg boss Stars new Tv shows!

5 Bigg Boss Celebs gets big TV serials: बिग बॉस 16 को खत्म हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है। 16वें सीजन के विजेता एमसी स्टेन बन चुके हैं जबकि शिव ठाकरे पहले रनरअप और प्रियंका चाहर चौधरी दूसरी रनरअप रहीं। वहीं ग्रैंड फिनाले से दो हफ्ते पहले सुंबुल तौकीर खान को बाहर कर दिया गया था। वह टॉप-7 में थीं और एलिमिनेशन टास्क के दौरान उनकी गलती के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया था। सुंबुल का बिग बॉस घर के अंदर जबरदस्त सफर रहा। अब युवा अभिनेत्री सुंबुल तौकीर खान टीवी स्क्रीन पर कुछ दिलचस्प काम करने की उम्मीद कर रही हैं। अगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो कुंडली भाग्य के लिए सुंबुल से संपर्क किया गया है।

संबंधित खबरें

सुम्बुल तौकीर खान को मिला कुंडली भाग्य का ऑफर

संबंधित खबरें

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स लगातार अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं। अब इस लिस्ट में सुंबुल का नाम भी जुड़ गया है। नवीनतम ऑनलाइन चर्चा और मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह कहा जा रहा है कि श्रद्धा आर्या और शक्ति अरोड़ा स्टारर सुपरहिट टीवी शो कुंडली भाग्य के लिए इमली फेम सुंबुल से संपर्क किया गया है। जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुंडली भाग्य जल्द ही लीप लेने वाला है। ऐसे में श्रद्धा आर्या की ही टक्कर का रोल सुंबुल को मिल सकता है। हालांकि, उन्हें किस भूमिका की पेशकश की गई है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सुंबुल के अलावा भी अब तक कई बिग बॉस -16 कंटेस्टेंट्स को नए टीवी सीरियल मिल चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed