Anupamaa मेकर्स की लापरवाही के कारण हुई व्यक्ति की मौत? AICWA ने की 'धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग

AICWA Notice to Anupamaa Makers: सीरियल ‘अनुपमा’ अक्सर ही सुर्खियों में बना रहता है। बीते कुछ दिनों पहले अनुपमा के सेट में एक क्रू मेंबर की मौत हो गई थी। क्रू मेंबर की मौत बिजली के झटके से हुई है। हाल ही में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने एक लेटर जारी करके मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मामले की जांच करने का अनुरोध किया है।

AICWA Notice to Anupamaa Makers

AICWA Notice to Anupamaa Makers

AICWA Notice to Anupamaa Makers: टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ अक्सर ही सुर्खियों में बना रहता है। जिस कारण फैंस इस शो को देखना पसंद करते हैं। अनुपमा टीआरपी लिस्ट के टॉप पर हमेशा अपनी जगह बनाए रखता है। पिछले कुछ दिनों से शो अपनी लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की वजह से खबरों में बना हुआ था। अब हाल ही में क्रू मेंबर की बिजली का झटका लगने से मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है। हाल ही में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने सेट पर जान गंवाने वाले व्यक्ति के लिए न्याय की मांग की है और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मामले की जांच करने का अनुरोध किया है।

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) के संस्थापक और अध्यक्ष सुरेश शामलाल गुप्ता ने 'अनुपमा' के सेट पर 32 साल के क्रू मेंबर की मौत को हत्या बताया है। AICWA के आधिकारिक ने इस लेटर को एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। पत्र में लिखा गया है कि 14 नवंबर को फिल्म सिटी में 32 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी। सेट पर खराब और गलत रखरखाव वाले इक्विपमेंट के कारण बिजली का झटका लगा गया था। ये कोई मौत नहीं है ये हत्या है। यह घटना रात करीब 9:30 बजे हुई, लेकिन इतनी बड़ी घटना के बाद भी मेकर्स ने शूटिंग ने रोकी आधी रात तक शूटिंग चलती रही।

अनुपमा सीरियल के शूटिंग सेट पर बिजली के झटके से 32 वर्षीय एक कर्मचारी की दुखद मौत कोई दुर्घटना नहीं है - यह निर्माताओं, प्रोडक्शन हाउस और चैनल के लालच और लापरवाही के कारण हुई हत्या है। इस मामले पर अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इन चीजों की मांग की है।

  1. साथ ही सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या के लिए एफआईआर दर्ज करें।
  2. पीड़ित के परिवार को ₹1 करोड़ का मुआवजा प्रदान करें।
  3. जवाबदेही स्थापित होने तक अनुपमा सीरियल की सभी शूटिंग रोकें।
  4. सभी सेटों पर सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू करें। यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की जाती है, तो हम विरोध और कानूनी कार्रवाई के माध्यम से इसे आगे बढ़ाएंगे। बहुत हो गया! मनोरंजन उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों को सुरक्षा, सम्मान और न्याय मिलना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited