Koffee With Karan 8 में मेहमान बन कदम रखेंगे आमिर और किरण राव, जमाने के सामने खोलेंगे तलाक की वजह

Aamir Khan To Step In Koffee With Karan 8 With Kiran Rao: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को लेकर खबर है कि वह एक्स-वाइफ किरण राव के साथ करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 8' का हिस्सा बन सकते हैं।

'कॉफी विद करण 8' में नजर आएंगे आमिर और किरण

'कॉफी विद करण 8' में नजर आएंगे आमिर और किरण

Aamir Khan To Step In Koffee With Karan 8 With Kiran Rao: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो 'कॉफी विद करण 8' (Koffee With Karan 8) के लिए खूब चर्चा में बने हुए हैं। हर सप्ताह उनके शो पर बॉलीवुड के नामी सितारे कदम रखते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े राज खोलते हैं। इस सप्ताह रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल, करण जौहर के 'कॉफी विद करण 8' का हिस्सा बनेंगी। वहीं अब शो को लेकर दो और सितारों का नाम सामने आया है।

यह भी पढ़ें: राजकुमार कोहली की प्रार्थना सभा में Sunny Deol को हंसता देख फूटा लोगों का गुस्सा, बोले- मैय्यत है या पार्टी

इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अपनी एक्स-वाइफ किरण राव (Kiran Rao) के साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' (Koffee With Karan 8) का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें कि तलाक के बाद भी कई बार दोनों को साथ देखा गया। लेकिन अगर वे करण जौहर के शो में कदम रखते हैं तो ये पहली बार होगा जब तलाक के बाद वे किसी शो में साथ नजर आएंगे। आमिर खान और किरण राव से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दोनों ने पहले ही मुंबई के वायआरएफ स्टूडियो में 'कॉफी विद करण 8' के एपिसोड की शूटिंग कर ली है और सेट पर दोनों ने जमकर मस्ती भी की थी।

बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) बीते साल करीना कपूर के साथ भी करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण' का हिस्सा बने थे। वहीं अगर इस बार वह किरण राव के साथ शो में नजर आते हैं तो उनके मुंह से लोगों को तलाक की वजह भी सुनने को मिल सकती है। हालांकि इस बात पर अभी तक मेकर्स की ओर से आधिकारिक टिप्पणी नहीं हुई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited