Koffee With Karan 8 में मेहमान बन कदम रखेंगे आमिर और किरण राव, जमाने के सामने खोलेंगे तलाक की वजह

Aamir Khan To Step In Koffee With Karan 8 With Kiran Rao: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को लेकर खबर है कि वह एक्स-वाइफ किरण राव के साथ करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 8' का हिस्सा बन सकते हैं।

'कॉफी विद करण 8' में नजर आएंगे आमिर और किरण

Aamir Khan To Step In Koffee With Karan 8 With Kiran Rao: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो 'कॉफी विद करण 8' (Koffee With Karan 8) के लिए खूब चर्चा में बने हुए हैं। हर सप्ताह उनके शो पर बॉलीवुड के नामी सितारे कदम रखते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े राज खोलते हैं। इस सप्ताह रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल, करण जौहर के 'कॉफी विद करण 8' का हिस्सा बनेंगी। वहीं अब शो को लेकर दो और सितारों का नाम सामने आया है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) अपनी एक्स-वाइफ किरण राव (Kiran Rao) के साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 8' (Koffee With Karan 8) का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें कि तलाक के बाद भी कई बार दोनों को साथ देखा गया। लेकिन अगर वे करण जौहर के शो में कदम रखते हैं तो ये पहली बार होगा जब तलाक के बाद वे किसी शो में साथ नजर आएंगे। आमिर खान और किरण राव से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दोनों ने पहले ही मुंबई के वायआरएफ स्टूडियो में 'कॉफी विद करण 8' के एपिसोड की शूटिंग कर ली है और सेट पर दोनों ने जमकर मस्ती भी की थी।

End Of Feed