भाभी Kashmera Shah के जन्मदिन पर ननद Aarti ने बरसाया प्यार, पोस्ट शेयर कर दिया बेस्ट भाभी का टैग

Aarti Singh note for Kashmera Shah: एक्ट्रेस कश्मीरा शाह आज अपना 52वां जन्मदिन मना रही है। इस मौके पर उनकी ननद ने प्यार भरा नोट साझा किया है। जिसमें आरती ने ढेर सारी तस्वीरों की झलक भी दिखाई है।

Aarti Singh note for Kashmera Shah

Aarti Singh note for Kashmera Shah: टीवी अभिनेत्री और कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह( Kashmera Shah) आज अपना जन्मदिन मना रही है। एक्सीडेंट के बाद हालत में सुधार होने पर कश्मीरा अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने यूएस गई हुई है। आज जन्मदिन के मौके पर उनकी ननद आरती सिंह( Aarti Singh) ने प्यार भरा नोट साझा किया है। आपनी भाभी को जन्मदिन की बधाई देते हुए आरती सिंह ये पोस्ट डाला है, जिसमें कश्मीरा की ढेर सारी खूबसूरत तस्वीरें अपलोड की गई हैं।

टीवी अभिनेत्री आरती सिंह( Aarti Singh) ने आज अपनी भाभी कश्मीरा शाह( Kashmera Shah) को जन्मदिन की प्यारी सी बधाई दी है, कश्मीरा के लिए पोस्ट अपलोड करते हुए आरती ने उन्हें बेस्ट भाभी का टैग दिया है। खूब सारी तस्वीरों के साथ आरती सिंह ने लिखा है कि-' मैं आपके स्वास्थ्य के लिए कामना करती हूं, आपके बच्चों और परिवार की खुशियों के लिए दुआ करती हूं'। आरती लिखती हैं कि पिछले साल का आपका शो बहुत फेमस रहा और आशा करती हूं कि इस साल भी आप कमाल का काम करने वाली हैं। हमेशा खुश रहे और स्वस्थ्य रहे।

तस्वीरों पर एक नजर डाले तो सबसे पहले कश्मीरा शाह की एक इवेंट की तस्वीर है जिसमें वह डिजाइनर साड़ी पहनकर वॉक कर रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में आरती सिंह ने भाभी के साथ होली मनाते हुए प्यारी सी फोटो दिखाई है जो देखने में बहुत पुरानी लग रही है। इसके बाद आरती ने अपनी शादी के कुछ पल भी दिखाए हैं जिसमें वह भाभी के साथ इमोशनल हो रही है।

End Of Feed