मिठाई फेम आशीष भारद्वाज ने खोली पत्नी काजल की पोल, बोले- पहले मेरा चेहरा नोंचा और ...

सीरियल मिठाई फेम एक्टर आशीष भारद्वाज (Aashish Bhardwaj) ने खुद पर लगे इलजामों पर चुप्पी तोड़ी है। आशीष ने बताया कि मेरी पत्नी काजल चनोकर के सभी आरोप बेबुनियाद है। उसकी वजह से मैं कही ऑडिशन नहीं दे पा रहा था। उसने मेरे काम करने पर रोक लगा दी थी।

Aashish bhardawaj (credit pic: instagram)

टीवी सीरियल मिठाई फेम एक्टर आशीष भारद्वाज (Aashish Bhardwaj) पर उनकी पत्नी काजल चोनकर (Kajal Chonkar) ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। काजल ने अपनी पति पर मारपीट, मानसिक प्रताड़ना, अबॉर्शन कराने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। काजल ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। अब इस मामले में आशीष भारद्वाज ने अपना पक्ष रखा है। एक्टर ने बताया कि उन्होंने पुलिस को शादी में प्रताड़ित करने की जानकारी दी है। एक्टर ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि सबसे पहले ये तो सभी आरोप बेबुनियाद हैं। मेरे वकीलों ने उसे जवाद भेजा है। वो मुझ पर झूठे आरोप लगा रही हैं। सच्चाई बहुत अलग है। मैं शादी से इनकार नहीं कर रहा हूं। हमने शादी कर ली है। लेकिन हम साथ नहीं रह रहे हैं।

आशीष ने कहा कि मैं जब भी काम पर जाने की कोशिश करता तो वो किसी न किसी वजह से मुझे रोक देती थी। वो उस तरह के हालात पैदा करती कि मैं काम पर ना जाऊं। उसने मेरा चेहरा तक नोच लिया था। एक बार मुझे कई ऑडिशन देने जाना था और उसने मेरा चेहरा खरोंच दिया था।

End Of Feed