'बालिका वधू' एक्ट्रेस Aasiya Kazi ने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, धर्म की बेड़िया तोड़कर जन्मों के लिए थामा हाथ

Aasiya Kazi Of Balika Vadhu Gets Married With Long Time Boyfriend: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आसिया काजी ने अपनी एक्टिंग से खूब पहचान बनाई है। खास बात तो यह है कि वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं, जिससे जडु़ी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आई हैं।

गुलशन नैन और आसिया काजी ने रचाई शादी

Aasiya Kazi Of Balika Vadhu Gets Married With Long Time Boyfriend: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस आसिया काजी ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। 'बंदिनी' से लेकर 'बालिका वधू' तक में आसिया काजी को खूब पसंद किया गया था। वह भले ही इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन आज भी इसका अहम हिस्सा हैं। खास बात तो यह है कि आसिया काजी (Aasiya Kazi) ने जिंदगी के नए पड़ाव में कदम रख दिया है। दरअसल, आसिया काजी ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गुलशन नैन संग शादी रचाई है। इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं। आसिया काजी की शादी में कई टीवी सितारे भी शामिल हुए, जो अब पोस्ट शेयर कर उन्हें ढेर सारी बधाईयां दे रहे हैं।

आसिया काजी (Aasiya Kazi) ने अपनी शादी के खास मौके पर लाल रंग का लहंगा पहना, जिसमें वह हद से ज्यादा खूबसूरत लगीं। वहीं उनके पति गुलशन नैन (Gulshan Nain) ने ब्लू शेरवानी पहनी, जिसमें उनका लुक काफी डैशिंग लगा। आसिया काजी और गुलशन नैन ने स्टेज पर एक-दूजे को वरमाला भी पहनाई। 'अनुपमा' एक्ट्रेस जसवीर कौर ने आसिया काजी और गुलशन नैन के साथ फोटो शेयर की और उन्हें ढेर सारी बधाइयां भी दीं। जसवीर कौर ने लिखा, "नई शुरुआत के लिए ढेर सारी बधाईयां गुलशन और आसिया।" बता दें कि दोनों ने 29 नवंबर को शादी रचाई थी।

जसवीर कौर के अलावा एक्टर करण खंडेलवाल ने भी आसिया काजी (Aasiya Kazi) और गुलशन नैन (Gulshan Nain) को शादी की बधाइयां दीं। बता दें कि आसिया और गुलशन ने करीब 8 सालों तक एक-दूजे को डेट किया। बताया जाता है कि उनकी शादी के लिए परिवार राजी नहीं था, लेकिन दोनों ने अपने प्यार से उनका दिल पिघला दिया।

End Of Feed