Abdu Rozik ने मालदीव में मनाया 21वां जन्मदिन, शादी का गम भुलाकर शिव ठाकरे संग जमकर किया डांस
Abdu Rozik Celebrates His 21st Birthday With Shiv Thakare: 'बिग बॉस 16' से सबके दिलों पर छाने वाले अब्दु रोजिक का आज 21वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारे तक अब्दु रोजिक को बधाइयां दे रहे हैं। बीती रात उन्होंने मालदीव में जन्मदिन का जमकर जश्न मनाया।
अब्दु रोजिक ने मनाया जन्मदिन
Abdu Rozik Celebrates His 21st Birthday With Shiv Thakare: सोशल मीडिया सेंसेशन और 'बिग बॉस 16' से सबके दिलों पर छाने वाले अब्दु रोजिक अपनी क्यूटनेस के लिए खूब जाने जाते हैं। अब्दु रोजिक की कुछ दिनों पहले ही शादी टूट गई, जिससे वह काफी दुखी हुए थे। लेकिन अब इसका गम भुलाकर अब्दु रोजिक मालदीव में शिव ठाकरे (Shiv Thakare) संग जश्न मना रहे हैं। खास बात तो यह है कि आज अब्दु रोजिक का 21वां जन्मदिन है और इस मौके पर अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) ने शिव ठाकरे संग जमकर डांस भी किया। अब्दु रोजिक के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें वह शिव ठाकरे संग मस्ती करते नजर आए।
अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) के बर्थडे सेलिब्रेशन से जुड़ा वीडियो शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस वीडियो में केक कटिंग के दौरान शिव ठाकरे, अब्दु रोजिक को गोद में उठाकर डांस करते दिखाई दिये। वीडियो में अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे की खुशी सातवें आसमान पर दिखाई दी। इसके बाद दोनों जिम में भी मस्ती करते नजर आए। अब्दु रोजिक ने शिव ठाकरे के साथ मालदीव से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं। बता दें कि अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे 'बिग बॉस 16' से ही एक-दूजे के काफी अच्छे दोस्त हैं।
अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) के जन्मदिन पर फैंस भी उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि शादी टूटने के बाद अब्दु रोजिक ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह मायूस नजर आए। अब्दु रोजिक ने मीडिया संग बातचीत में बताया था कि सांस्कृतिक विविधता के कारण उनकी और अमीरा की बाद सगाई से आगे नहीं बढ़ पाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited