Bigg Boss 16 की मंडली हुई खत्म! Mc Stan पर जमकर बरसे अब्दू रोजिक, बोले- वो घमंडी हैं मेरा फोन तक नहीं उठाता...

अब्दू रोजिक और एमसी स्टैन के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। एमसी स्टैन ने दावा किया था कि अब्दू रोजिक मुझे अपने गाने प्यार के प्रमोशन के लिए फोन करते हैं। अब इस पर अब्दू ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा मेरी एमसी स्टैन से कोई बात नहीं हुई है। वो मेरा फोन तक नहीं उठाता है।

abdu rozik and mc stan (credit pic: instagram)

Abdu Rozik gets angry on Mc Stan: अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) ने कुछ समय पहले ही मीडिया में कहा था कि मंडली टूट चुकी है। बिग बॉस 16 की मंडली में अब्दू रोजिक, एमसी स्टैन (Mc Stan), शिव ठाकरे (Shiv Thakare), सुंबुल तौकीर खान, निमृत कौर और साजिद खान थे। बिग बॉस खत्म होने के बाद सभी सदस्य अपने- अपने काम में बिजी है। अब्दू के इस बयान से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था जिसके बाद शिव और सुंबुल ने दावा किया था कि ऐसा कुछ नहीं। हम सभी अच्छे दोस्त हैं।

संबंधित खबरें

शिव ठाकरे ने हाल ही में पार्टी दी है। इस पार्टी में मंडली के सदस्यों के साथ इंडस्ट्री के लोग भी नजर आए। अब्दू ने मीडिया के सामने कहा,'मैंने सुना है कि एमसी स्टैन कह रहे हैं कि मैं उन्हें अपने गाने प्यार पर रील बनाने और प्रमोशन के लिए कॉल करता हूं। मैं उनके साथ कोलैबोरेट करना चाहता हूं। लेकिन ये सब सच नहीं है। मेरे गाने प्यार पर मिलियन्स व्यूज है। मैं ऐसा क्यों करूंगा। मुझे नहीं पता स्टैन मेरे बारे में ऐसी गलत बाते क्यों कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

मीडिया के सामने स्टैन पर बरसे अब्दू रोजिक

संबंधित खबरें
End Of Feed