19 साल के अब्दु रोजिक बने बिग बॉस 16 के पहले कंटेस्टेंट, सलमान खान ने किया स्वागत

bigg boss 16 first contestant: बिग बॉस कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होने के लिए तैयार है। वीकेंड पर हमेशा की तरह सलमान खान शो में नजर आएंगे। इसके साथ ही दर्शक वूट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोजाना बिग बॉस-16 को देख सकेंगे।

Abdu Roziq

Abdu Roziq

मुख्य बातें
बिग बॉस 16 लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब बिग बॉस 16 के पहले कंटेस्टेंट का नाम सामने आ चुका है। 19 साल के अब्दु रोजिक शो के पहले कंटेस्टेंट बन चुके हैं।

abdu rozik bigg boss 16 first contestant: भारत का सबसे बड़ा रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 16 आखिरकार ऑन एयर के लिए तैयार है। सलमान खान ने 27 सितंबर को, मुंबई के बांद्रा में स्थिक ताज लैंड्स एंड होटल में मीडिया की उपस्थिति में बिग बॉस के नए सीजन को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। बिग बॉस 16 के आधिकारिक रूप से लॉन्च होने से पहले ही, हर किसी के होठों पर यह सवाल था कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट कौन हैं? कई नाम सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। खैर आखिरकार बिग बॉस 16 के पहले प्रतियोगी के बारे में खुलासा हो चुका है। शो के होस्ट सलमान खान ने अब खुद ही पहले कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक को पेश किया है।

कौन हैं अब्दु रोजिक?

बिग बॉस 16 के पहले कंटेस्टेंट के रूप में सामने आए 19 साल के अब्दु रोजिक एक सोशल मीडिया स्टार हैं। जिनके फिलहाल इंस्टाग्राम पर 3.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह रोजमर्रा की जिंदगी के जुड़े अपने मजेदार वीडियोज के साथ-साथ बॉलीवुड गानों की अपनी अनूठी प्रस्तुति के लिए भी प्रसिद्ध हैं। समय-समय पर वह अपनी धुन भी बजाते हैं। अब्दु रोजिक वैसे इस साल के अंत में सलमान खान के साथ अपना डेब्यू कर रहे हैं। क्रिसमस पर रिलीज हो रही किसी का भाई किसी की जान में अब्दु रोजिक भी नजर आने के लिए तैयार हैं। अब इसके पहले ही अब्दु रोजिक टीवी के सबसे चर्चित शो बिग बॉस-16 में नजर आने वाले हैं।

Also Read - Bigg Boss 16: 'इमली' बनीं बिग बॉस-16 की तीसरी कंफर्म कंटेस्टेंट

बिग बॉस 16 कब हो रहा शुरू?

बिग बॉस के शुरू होने की तारीख को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है। बिग बॉस का लेटेस्ट सीजन 1 अक्टूबर से शुरू होगा। इस साल, बिग बॉस खुद कंटेस्टेंट्स के साथ खेल खेलने वाले हैं, जबकि सलमान खान ने इस साल नकली कंटेस्टेंट के साथ सख्त होने का वादा किया है।

कहां देख सकते हैं बिग बॉस 16?

बिग बॉस कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित होने के लिए तैयार है। वीकेंड पर हमेशा की तरह सलमान खान शो में नजर आएंगे। इसके साथ ही दर्शक वूट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोजाना बिग बॉस-16 को देख सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited