Bigg Boss 16 में हुई अब्दु रोजिक की धमाकेदार एंट्री, अंकित गुप्ता के जाते ही मेकर्स लाए बड़ा ट्विस्ट

Abdu Rozik Comeback in Bigg Boss 16 House latest Video: बिग बॉस-16 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें अब्दु रोजिक धमाकेदार अंदाज में घर में एंट्री करते नजर आ रहे हैं। चैनल द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में अब्दु को घर में वापस आते हुए दिखाया गया है।

bigg boss 16

Bigg Boss 16 latest Video, Abdu Rozik Comeback: बिग बॉस 16 का वीकेंड का वार इस बार काफी स्पेशल रहा। होस्ट सलमान खान के जन्मदिन का जश्न, प्रियंका चाहर चौधरी की क्लास और अंकित गुप्ता के एविक्शन के साथ बिग बॉस मनोरंजन से भरपूर रहा। हालांकि एंटरटेनमेंट यहीं नहीं रुकने वाला है क्योंकि दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। बिग बॉस 16 के सबसे चहेते कंटेस्टेंट में से एक अब्दु रोजिक, जिन्होंने पिछले सप्ताह अपने करियर के कुछ कमिटमेंट्स के कारण घर छोड़ दिया था, अब वो फिर से शो में एंट्री करते नजर आएंगे।

जी हां, बिग बॉस-16 के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। जिसमें अब्दु रोजिक धमाकेदार अंदाज में घर में एंट्री करते नजर आ रहे हैं। चैनल द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में अब्दु को घर में वापस आते हुए दिखाया गया है। ये देखकर उनके करीबी दोस्त शिव ठाकरे और निमृत कौर अहलूवालिया खुशी से उछल पड़े और वे उन्हें गले लगाने के लिए दौड़ पड़े। अब्दु के शो में वापस आने से एमसी स्टेन, साजिद खान और घर के अन्य सदस्य भी खुश हो गए।

End Of Feed