SHOCKING: इतनी छोटी सी बात पर टूटी Abdu Rozik-MC Stan की दोस्ती, सामने आई सारी सच्चाई
Abdu Rozik official statement over fight with MC Stan: बिग बॉस 16 में अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीतने वाले अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करके बताया है कि उनके और एमसी स्टेन (MC Stan) के बीच ऐसा क्या हो गया कि रैपर उनसे बात तक नहीं कर रहे हैं?
SHOCKING: इतनी छोटी सी बात पर टूटी Abdu Rozik-MC Stan की दोस्ती, सामने आई सारी सच्चाई
Abdu Rozik official statement over fight with MC Stan: बिग बॉस 16 में अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन की दोस्ती ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। इन दोनों ने बिग बॉस 16 के घर में जबरदस्त बॉन्ड डेवलप किया था, जिसे देख दर्शक खुश हो गए थे। दर्शकों को लगा था कि इनकी दोस्ती सालों साल चलेगी लेकिन इसका एकदम उल्टा हुआ। एमसी स्टेन और अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) जैसे ही शो से बाहर आए, इनकी दो(MC Stan) लग गया। बीते दिन अब्दु रोजिक ने एमसी स्टेन के बारे में बात करने से इंकार करके लोगों को चौंका दिया। हर कोई पूछ रहा था कि ऐसा क्या हो गया कि अब्दु ने एमसी के बारे में बयान देने से मना कर दिया? इसके बाद से ही कई सारी खबरें बन रही हैं और हर कोई अपने-अपने हिसाब से अंदाजा लगा रहा है। हालांकि अब अब्दु रोजिक ने आधिकारिक बयान जारी करके बता दिया है कि आखिरकार दोनों के बीच में ऐसा क्या हो गया कि ये एक-दूसरे की शक्ल तक देखना पसंद नहीं कर रहे हैं?संबंधित खबरें
असल में इन दोनों की दोस्ती में फूट बिग बॉस 16 फिनाले के दिन पड़ी थी। अब्दु रोजिक के स्टेटमेंट के अनुसार, बिग बॉस 16 के फिनाले पर एमसी स्टेन की मां उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहती थीं। क्योंकि वो बुर्का पहने हुई थीं, तो अब्दु ने उनके साथ तस्वीर नहीं खिंचवाई क्योंकि वो एमसी की मां की निजता का ख्याल रख रहे थे। एमसी स्टेन को यह बात बहुत बुरी लगी और वो अब्दु से दूर होते चले गए। अब्दु के अनुसार उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी कि एमसी की मां उनके साथ तस्वीर खिंचवाना चाहती हैं। आप अब्दु का स्टेटमेंट नीचे पढ़ सकते हैं:संबंधित खबरें
बता दें अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन इन दिनों एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं। लोगों को अब भी उम्मीद है कि इनके बीच आई दूरियां जल्द ही मिट जाएंगी और दोनों फिर से एक हो जाएंगे। अब्दु के फैंस एमसी को सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि उन्हें पता नहीं था कि रैपर की मां अब्दु के साथ फोटो खिंचवाना चाहती थीं, वरना वो इग्नोर करने की गलती क्यों करते? जब अब्दु बिग बॉस 16 से बाहर हुए थे तब उन्हें सबसे पहले अब्दु की मां को कॉल किया था और बताया था कि उनका बेटा एकदम ठीक है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited