Bigg Boss 16: अब्दु रोजिक ने नंगे बदन पर लिखवाया I love You, निमृत अहलूवालिया देखकर हो गईं शॉक्ड
Abdu Rozik Special surprises for Nimrit Ahulwalia: अब्दु रोजिक ने अपनी बॉडी पर 'हैप्पी बर्थडे निम्मी, आई लव यू' लिखवाया। उन्होंने निमृत को अपने रूम में बुलवाया और जोरदार सरप्राइज दिया। अभिनेत्री निम्रत कौर अहुलवालिया ये सब देखकर आश्चर्यचकित हो गईं। वो अब्दु को इसके लिए धन्यवाद देती नजर आईं।
Abdu Rozik and Nimrit Ahulwalia Kaur
अब्दु ने अपनी बॉडी पर 'हैप्पी बर्थडे निम्मी, आई लव यू' लिखवाया। उन्होंने निमृत को अपने रूम में बुलवाया और जोरदार सरप्राइज दिया। अभिनेत्री निम्रत कौर अहुलवालिया ये सब देखकर आश्चर्यचकित हो गईं। वो अब्दु को इसके लिए धन्यवाद देती नजर आईं। शिव ठाकरे, साजिद खान, सुम्बुल तौकीर और अन्य उसके लिए जन्मदिन पर शानदार डांस करते नजर आए। निम्रत भी इस दौरान सबके साथ में डांस करती है और सरप्राइज के लिए सभी को धन्यवाद देती है। इसके अलावा निम्रत, अब्दू से बेहद खुश होती हैं और उनको गर्मजोशी से गले लगाते हुए धन्यवाद देती हैं।
वैसे आपको बताते चलें निम्रत कौर अहलूवालिया के माता-पिता और करीबी लोगों ने उनका जन्मदिन घर के बाहर भी मनाया। निमृत के माता-पिता और भाई वीडियो कॉल पर एक साथ जन्मदिन पर गीत गाकर और केक काटकर उनका जन्मदिन मनाने के लिए आगे आए। उनके कथित बॉयफ्रेंड माहिर पांधी ने भी उन्हें विश किया। उन्होंने लिखा, 'कहने को तो बहुत कुछ, पर कोई सुनने वाला नहीं। बस, तू हमेशा खुश रह। हैप्पी बर्थडे निमजू।'
बिग बॉस 16 लगातार अपने ड्रामा से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। हाल ही के एपिसोड में एलिमिनेट हुईं टीना दत्ता को एक बार फिर से शो में एंट्री करने का मौका मिला है। जब वह चली गई थीं तो उन्होंने शालिन भनोट का असली चेहरा देखा कि कैसे वो उनके पीठ पीछे बात करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रभास ने 'सालार 2' को लेकर दिया अपडेट, बड़ा हिंट देख गदगद हुए फैंस
Anupamaa: दोगुनी TRP के लिए राजन शाही ने YRKKH की इस हसीना को बनाया प्रेम की असली मां, कहानी को देंगे नया रुख
नेहा धूपिया को रोडीज के सेट पर आया चक्कर, एक महीने से परिवार और बच्चों से दूर रह रही है एक्ट्रेस
Sonu ke Titu ki Sweety 2: 2025 में फ्लोर पर जाएगी कार्तिक आर्यन की फिल्म !! Luv Ranjan ने संभाली डायरेक्शन की कमान
Rakhi Sawant का पाकिस्तान की बहू बनने का सपना कांच की तरह हुआ चूर, डोडी खान ने वापिस लिया प्रपोजल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited