पत्नी रुबीना दिलैक संग फोटो क्यों नहीं शेयर करते हैं अभिनव शुक्ला, एक्टर ने दिया सीधा जवाब
Rubina- Abhinav: अभिनव शुक्ला अक्सर सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम लाइव वीडियो में फैंस के कुछ सवालों के जवाब दिए। एक्टर से फैंस ने पूछा कि आखिर आप क्यों रुबीना दिलैक के साथ कोई फोटो शेयर नहीं करते हैं। इस पर अभिनव ने चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है।
Abhinav Shukla and Rubina Dilaik (credit pic: instagram)
टीवी के पॉवर कपल अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल को एन्जॉय कर रहे हैं। कपल जल्द माता- पिता बनने वाले है। दोनों अभी बेबीमून पीरियड को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। अभिनव सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के कुछ सवालों के जवाव दिए हैं। ज्यादातर लोगों ने पूछा था कि आखिर क्यों अभिनव रुबीना के साथ फोटो फोटो या वीडियो शेयर नहीं करते हैं।
ये भी पढ़ें- अमीषा नहीं ऐश्वर्या राय होती Gadar 2 की हीरोइन, डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया- फिर क्यों नहीं बात?
एक्टर ने कहा कि मैं अपनी लाइफ के हर पल को सोशल मीडिया पर दिखाने में यकीन नहीं रखता हूं। मैं अपनी वाइफ को सबसे ज्यादा सपोर्ट करता हूं। मैं इन चीजों को सोशल मीडिया पर नहीं दिखा सकता हूं। ये बात हम दोनों जानते हैं कि हम एक- दूसरे के लिए काफी है।
रुबीना संग फोटो शेयर नहीं करने पर अभिनव ने तोड़ी चुप्पी
एक यूजर ने अभिनव से पूछा कि क्या आप अब काम नहीं कर रहे हैं। इस पर एक्टर ने कहा कि वो जरूरी प्रोजेक्ट में बिजी हैं। जब सही समय आएगा तो वो उन प्रोजेक्ट्स के बारे में खुलासा करेंगे। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं वर्कहॉलिक नहीं हूं। मुझे काम के बाद बीच किनारे कैंपिंग करना ज्यादा पसंद है। फैंस से पूछा आप अपनी फैमिली के साथ भी फोटो शेयर नहीं करती हैं। एक्टर ने कहा कि मेरी फैमिली कैमरा फ्रेंडली नहीं है। रुबिना ने 17 सितंबर को अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited