Abhishek Kumar ने तौबा-तौबा गाने पर दिखाया अपना जलवा, ट्रोल करते हुए नेटिजन्स के कहा "डांस सीख के आ पहले...."
Abhishek Kumar Dances on Tauba Tauba Song: उडारियाँ अभिनेता अभिषेक कुमार खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए इंटरव्यू देने में व्यस्त है इसके बावजूद उन्होंने अपना कुछ टाइम निकाल कर फ़ैस को एनर्टैन किया है। हालांकि इसमें भी कुछ नेटीजंस उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हटे हैं। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।
Abhishek Kumar Dances on Tauba Tauba
Abhishek Kumar Dances on Tauba Tauba Song: बिग बॉस 17 के रनर-अप रह चुके अभिषेक कुमार अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब हम जल्द ही उन्हें खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करते देखेंगे। इस बीच उन्होंने विक्की कौशल के सेन्सेशनल सॉन्ग तौबा-तौबा गाने पर डांस किया है। जैसा की अभी हम देख रहे हैं कि अभिनेता खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए इंटरव्यू देने में व्यस्त है इसके बावजूद उन्होंने अपना कुछ टाइम निकाल कर फ़ैस को एनर्टैन किया है। हालांकि इसमें भी कुछ नेटीजंस उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हटे हैं। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।
आज अपने इंस्टाग्राम चैनल पर अभिषेक कुमार ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह विक्की कौशल के नए गाने तौबा-तौबा पर डांस करते दिख रहे हैं। उन्होंने ब्लैक रंग का कोट पहना हुआ है। उनके हाथ में वाइन का ग्लास भी है जो उन्होंने स्टेप्स में यूज किए हैं। इसविडिओ के सामने ही फैंस उत्साहित हो उठे हैं और वह जमकर कमेन्ट कर रहे हैं। हालांकि कुछ नेटीजंस ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
अभिषेक कुमार का वीडियो साटे ही एक यूजर ने लिखा "भाई आपने तो आग लगा दी।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा "हीरो कुमार हैं आप। तारीफ करते हुए एक और यूजर ने लिखा "कौन कहता है आपको डांस नहीं आता है।" हालांकि तारीफ के बीच कुछ लोग अभिषेक को ट्रोल करने से पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा "डांस सीख के आजा पहले।" वहीं एक ने चुटकी लेते हुए लिखा "खानजादी कैसी है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Anupamaa: इस हसीना की एंट्री कराकर TRP में डूबती नैय्या बचाएंगे मेकर्स, प्रेम संग निकलेगा खास कनेक्शन
नयनतारा ने सोशल मीडिया पर पति विग्नेश शिवन के साथ तस्वीरें पोस्ट करना किया बंद, कहा-'लोग बहुत बुरे कमेंट लिखते हैं'
Allu Arjun Arrest: जेल में रात काटकर घर लौटे Allu Arjun ने पत्नी और बेटे को लगाया गले, VIDEO देख इमोशनल हो रहे हैं फैंस
YRKKH Spoiler 14 December: यमराज से अरमान के प्राण छीनकर लाएगी अभिरा, रूही के बच्चे की बनेगी दूध मां
Bigg Boss 18: गेम खत्म होते ही एक्स-बॉयफ्रेंड संग प्रेम कहानी लिखेंगी चुम दरांग, खत्म करेंगी करण का किस्सा!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited