Abhishek Kumar ने तौबा-तौबा गाने पर दिखाया अपना जलवा, ट्रोल करते हुए नेटिजन्स के कहा "डांस सीख के आ पहले...."

Abhishek Kumar Dances on Tauba Tauba Song: उडारियाँ अभिनेता अभिषेक कुमार खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए इंटरव्यू देने में व्यस्त है इसके बावजूद उन्होंने अपना कुछ टाइम निकाल कर फ़ैस को एनर्टैन किया है। हालांकि इसमें भी कुछ नेटीजंस उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हटे हैं। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।

Abhishek Kumar Dances on Tauba Tauba

Abhishek Kumar Dances on Tauba Tauba Song: बिग बॉस 17 के रनर-अप रह चुके अभिषेक कुमार अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब हम जल्द ही उन्हें खतरों के खिलाड़ी में स्टंट करते देखेंगे। इस बीच उन्होंने विक्की कौशल के सेन्सेशनल सॉन्ग तौबा-तौबा गाने पर डांस किया है। जैसा की अभी हम देख रहे हैं कि अभिनेता खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए इंटरव्यू देने में व्यस्त है इसके बावजूद उन्होंने अपना कुछ टाइम निकाल कर फ़ैस को एनर्टैन किया है। हालांकि इसमें भी कुछ नेटीजंस उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हटे हैं। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।

आज अपने इंस्टाग्राम चैनल पर अभिषेक कुमार ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह विक्की कौशल के नए गाने तौबा-तौबा पर डांस करते दिख रहे हैं। उन्होंने ब्लैक रंग का कोट पहना हुआ है। उनके हाथ में वाइन का ग्लास भी है जो उन्होंने स्टेप्स में यूज किए हैं। इसविडिओ के सामने ही फैंस उत्साहित हो उठे हैं और वह जमकर कमेन्ट कर रहे हैं। हालांकि कुछ नेटीजंस ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

अभिषेक कुमार का वीडियो साटे ही एक यूजर ने लिखा "भाई आपने तो आग लगा दी।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा "हीरो कुमार हैं आप। तारीफ करते हुए एक और यूजर ने लिखा "कौन कहता है आपको डांस नहीं आता है।" हालांकि तारीफ के बीच कुछ लोग अभिषेक को ट्रोल करने से पीछे नहीं हटे। एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा "डांस सीख के आजा पहले।" वहीं एक ने चुटकी लेते हुए लिखा "खानजादी कैसी है।"

End Of Feed