Sushant Singh Rajput की पुण्यतिथि पर उनको याद कर भावुक हुए Abhishek Kumar, लिखा "भला आज भी तुझे...."

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत का 2020 में अचानक निधन हो गया था। आज, 14 जून, 2024 को दिवंगत अभिनेता की 4वीं पुण्यतिथि है। उन्हें याद करते हुए, बिग बॉस 17 फेम अभिषेक कुमार ने एक पोस्ट साझा कर सभी को भावुक कर दिया है। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।

Sushant Singh Rajput Death Anniversary

Sushant Singh Rajput Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक थे। 2020 में उनकी अचानक मृत्यु ने सभी को सदमें में डाल दिया था। भले ही आज सुशांत हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह हमारे दिलों में बसे हुए हैं। बता दें कि आज, 14 जून 2024 को दिवंगत अभिनेता की चौथी पुण्यतिथि है। आज सभी उनको चाहने वाले याद करके एक बार फिर भावुक हो उठे हैं। बिग बॉस 17 फेम अभिषेक कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर अपनी एक पोस्ट से सभी को भावुक कर दिया है। आइए टाइम्स नाउ की इस खबर अपर एक नजर डालते हैं।

अभिषेक कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर एक पोस्ट किया। 14 जून की आधी रात को, बिग बॉस 17 के रनर-अप ने अपने एक्स हैंडल पर एक इमोशनल नोट के साथ एसएसआर को याद किया और उन्होंने लिखा, “भला तुझे आज भी कौन भूल पाया है।” अभिषेक के पोस्ट पर कई एसएसआर प्रशंसकों ने प्रतिक्रिया दी और दिवंगत अभिनेता को याद किया। एक प्रशंसक ने लिखा, “14 जून आज भी यकीन नहीं होता एसएसआर नहीं है।” एक अन्य ने लिखा, “मिस यू सुशांत लव यू एके।”

अभिषेक कुमार अक्सर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते रहते हैं। बिग बॉस 17 के दौरान भी वह अक्सर अपनी सह-प्रतियोगी अंकिता लोखंडे से दिवंगत अभिनेता के बारे में पूछते रहते थे। हाल ही में कुमार भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया से उनके पॉडकास्ट में बात कर रहे थे, जब उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बहुत दुखी हैं।

End Of Feed