Elvish Yadav को नीचा दिखाने के लिए Abhishek Malhan ने दिये 25 लाख रुपये? आरोप लगते ही उगला सच

Abhishek Malhan Break Silence On Negative PR Controversy: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके और अभिषेक मल्हान के फैंस के बीच तो जंग छिड़ी ही थी। वहीं अब अभिषेक पर यह भी आरोप लगा है कि एल्विश को नीचा दिखाने के लिए अभिषेक ने पैसे भरे थे।

एल्विश यादव को नीचा दिखाने के लिए अभिषेक मल्हान ने लगाया तिगड़म?

Abhishek Malhan Break Silence On Negative PR Controversy: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। जहां 'बिग बॉस ओटीटी 2' में दोनों के बीच जबरदस्त प्रतियोगिता थी तो वहीं घर से बाहर आने के बाद भी उनके बीच मुकाबला जारी है। दोनों के फैंस भी एक-दूजे से भिड़ने से पीछे नहीं हटते। वहीं अब अभिषेक मल्हान पर यह आरोप भी लग रहा है कि उन्होंने एल्विश यादव (Elvish Yadav) को नीचा दिखाने के लिए नेगेटिव पीआर का सहारा लिया है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के रिश्ते में पड़ी खटास? फैंस के बीच मची खलबली

संबंधित खबरें

अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) पर लगे आरोपों को लेकर एल्विश यादव (Elvish Yadav)ने नाराजगी भी जाहिर की है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें 'बिग बॉस ओटीटी 2' विजेता ने बिना नाम लिये अभिषेक मल्हान और उनके मैनेजर पर तंज कसा। एल्विश यादव ने अपने वीडियो में लिखा, "जिस एक आदमी की मैं बात कर रहा हूं ना उसे बहुत दिनों से देख रहा हूं मैं। पता भी नहीं चलेगा कि कहां गया, घर से उठा ले जाएंगे। इसे धमकी मत समझ लेना। हमसे पंगा लेने से पहले 100 दफा सोच लिया करो।"

संबंधित खबरें
End Of Feed