Ali Baba: Dastaan-E-Kabul TV सीरियल से रिप्लेस हो रहे शीजान खान, पॉपुलर एक्टर अभिषेक निगम लेंगे जगह!

tv serial alibaba dastan e kabul after tunisha sharma suicide case: सामने आई ​​जानकारी के मुताबिक शीजान खान को शुक्रवार को वसई किला कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें एक और दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। अब एक्टर शनिवार तक पुलिस हिरासत में रहने वाले हैं।

sheezan khan and abhishek nigam

sheezan khan and abhishek nigam

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Abhishek Nigam replace Sheezan Khan in Alibaba: तुनिषा शर्मा की डेथ ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। बीते शनिवार को तुनिषा शर्मा ने अपने ही टीवी सीरियल अलीबाबा दास्तान ए काबुल के सेट पर सुसाइड कर लिया था, जिससे उनके फैंस को जोर का झटका लगा है। एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद पुलिस ने उनके को स्टार शीजान खान को हिरासत में ले लिया। फिलहाल शीजान पुलिस कस्टडी में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। इसी बीच अलीबाबा दास्तान ए काबुल टीवी सीरियल के सेट से बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो शीजान खान की जगह किसी और एक्टर की एंट्री होने वाली हैं। टीवी शो अलीबाबा दास्तान ए काबुल में शीजान की जगह अब अभिषेक निगम नजर आएंगे।

अभिषेक निगम करेंगे शीजान खान को रिप्लेस

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के बाद ही इस शो पर बुरा असर पड़ने लगा था। अब उनकी मौत के बाद इस सीरियल का बुरा हाल हो गया है। शीजान खान अभी भी पुलिस हिरासत में है और इसका असर सीरियल पर पड़ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें को अब मेकर्स ने टीवी एक्टर अभिषेक निगम इस शो के लिए अप्रोच किया है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अब ये खबर भी सामने आ रही है कि मेकर्स इस शो को कुछ दिनों के लिए बंद करने वाले हैं। इस शो के दूसरे सीजन के लिए मेकर्स नए चेहरों की तलाश कर रहे हैं!

जानकारी के मुताबिक शीजान को शुक्रवार को वसई किला कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें एक और दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। अब एक्टर शनिवार तक पुलिस हिरासत में रहने वाले हैं। कोर्ट में पुलिस ने ये जानकारी दी है कि शीजान ठीक से जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।

एक्टर के व्हॉट्सऐप से कई चैट डिलीट की गई हैं लेकिन शीजान ने इस बार में अबतक पुलिस को जानकारी नहीं दी है। अब इस कहानी में नया मोड़ भी आ गया है तुनिषा की मां ने ये आरोप लगाया है कि शीजन उनकी बेटी को उर्दू भी सिखाता था। वहीं तुनिषा के अंकल ने इसे पूरी तरह से लव जिहाद का मामला बताया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited