Abrar Qazi की झोली में गिरा एकता कपूर का यह हिट शो! TRP में फिर से मचाएंगे तबाही

Abrar Qazi Approached For Ekta Kapoor Hit Show Kumkum Bhagya: डेली सोप क्वीन एकता कपूर के सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में जल्द ही लीप आने वाला है। ऐसे में मेकर्स लंबे वक्त से लीड एक्टर की तलाश कर रहे हैं। वहीं अब माना जा रहा है कि यह शो अबरार काजी के हाथ लग सकता है।

अबरार काजी की झोली में गिरा एकता कपूर का शो

Abrar Qazi Approached For Ekta Kapoor Hit Show Kumkum Bhagya: टीवी के मशहूर एक्टर अबरार काजी ने हर बार अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीता है। 'ये है चाहतें' (Yeh Hai Chahatein) का रुद्राक्ष बनकर वह छोटे पर्दे पर छा गए थे। बाद में उसी शो में उन्होंने सम्राट का रोल भी अदा किया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। 'ये है चाहतें' में लीप आने के बाद अबरार काजी (Abrar Qazi) ने उस शो को छोड़ दिया था। लेकिन अब माना जा रहा है कि वह छोटे पर्दे पर वापसी के लिए एक बार फिर से तैयार हैं।

दरअसल, 'ये है चाहतें' फेम अबरार काजी (Abrar Qazi) को एकता कपूर के हिट शो 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) के लिए अप्रोच किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने उन्हें लीड रोल के लिए न्योता भेजा है। अगर अबरार काजी एकता कपूर का 'कुमकुम भाग्य' साइन करते हैं तो इससे न केवल उनके फैंस को खुशी होगी। बल्कि 'कुमकुम भाग्य' की टीआरपी में भी दोगुणी-तिगुणी वृद्धि होगी। हालांकि इस मामले पर अभी तक अबरार काजी या फिर 'कुमकुम भाग्य' की टीम की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।

'कुमकुम भाग्य' में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाएगी ये हसीना

End Of Feed