'Asim Riaz गाली देता है, किसी की इज्जत नहीं करता है', Abu Malik ने बिग बॉस स्टार को लेकर कही ये बड़ी बात
Abu Malik on Asim Riaz Behavior: खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज हर जगह ट्रेंड कर रहे हैं। शो में उनकी काफी लड़ाई हुई थी और अब अबू मलिक ने उनके व्यवहार पर प्रतिक्रिया दी है। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
Abu Malik on Asim Riaz Behavior
Abu Malik on Asim Riaz Behavior: खतरों के खिलाड़ी 14 इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। 27 जुलाई को शुरू हुए इस शो के पहले एपिसोड में ही एक बड़ा विवाद देखने को मिला। हमेशा की तरह रोहित शेट्टी इस शो के होस्ट हैं और इस बार शूटिंग रोमानिया में हुई है। गश्मीर महाजनी, कृष्णा श्रॉफ, शिल्पा शिंदे, असीम रियाज, आशीष मेहरोत्रा, निमृत कौर अहलूवालिया, अभिषेक कुमार, करण वीर मेहरा, नियति फतनानी, शालीन भनोट, अदिति शर्मा और सुमोना चक्रवर्ती इस शो के कंटेस्टेंट हैं। अब इन सबके बीच बिग बॉस 13 स्टार अबू मलिक ने असीम के स्वभाव के बारे में बात की है। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
अभी हर जगह इंटरनेट पर आसिम चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब, आसिम के बिग बॉस 13 के कोस्टार, अबू मलिक ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टेली टॉक से बात की और बताया कि आसिम हमेशा से ऐसे ही रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर कोई उन्हें परेशान करता है, तो वह तुरंत भड़क जाते हैं।
अबू मलिक ने आगे कहा कि आसिम तनाव से भरा माहौल बनाने में सक्षम हैं और बिग बॉस 13 के एपिसोड में यह देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि आसिम बहुत लोकप्रिय हैं और कहा कि वह जानवर की तरह हैं। उन्होंने कहा कि आसिम को किसी की परवाह नहीं है, चाहे वह रोहित शेट्टी ही क्यों न हों। वह बहुत ही बतमीज इंसान है। अबू मलिक ने कहा कि अगर कोई आसिम से सहमत नहीं है तो वह उसे गाली देने लगता है। उन्होंने यह भी बताया कि आसिम किसी का सम्मान नहीं करता और हमेशा 'औकात' की बात करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited