Tunisha Sharma Suicide Case: आरोपी शीजान खान को वसई कोर्ट से मिला झटका, केस में सामने आया बड़ा अपडेट

Sheezan Khan Police Remand Extend: तुनिषा सुसाइड केस में आरोपी शीजान खान की पुलिस रिमांड एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब दोबारा उसे 31 दिसंबर के दिन कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने पूछताछ में सहयोग ना करने और बार बार बयान बदलने का आरोप लगाया है।

शीजान खान

Sheezan Khan Police Remand Extend: 20 साल की तुनिषा शर्मा 27 दिसंबर को पंचतत्व में विलीन हो गईं। उन्होंने अपने टीवी शो अली बाबा के सेट पर फांसी के फंदे से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस केस में उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान ( Sheezan Khan) को मुंबई पुलिस ( Mumbai Police) ने गिरफ्तार कर किया था। उसके बाद से शीजान को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया था। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने शीजान को पुलिस ने वसई कोर्ट में पेश किया, जहां उसकी रिमांड एक दिन और बढ़ा दी गई। अब शीजान को पुलिस 31 दिंसबर को कोर्ट में एक बार फिर पेश करेगी। दरअसल, शीजान पूछताछ में लगातार अपने बयान बदल रहा है। इसी के चलते एक बार फिर पुलिस ने रिमांड बढ़ाने की अपील की थी।

संबंधित खबरें

बार बार बदल रहा है शीजान अपने बयान

संबंधित खबरें

सूत्रों की माने तो, शीजान अपनी पुलिस कस्टडी में अपने किसी भी एक बयान पर नहीं टिक रहा है। वह हर बार अपने बयान बदल देता है। शुरुआत में उसने कहा कि मैं श्रद्धा और अफताब के केस के बाद डर गया था। वहीं फिर दूसरे दिन कहा कि मैं तुनिषा से ब्रेकअप धर्म और उम्र में अंतर के कारण किया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed