Siddhaanth Vir Surryavanshi Last Rite: अस्पताल से सीधा सांताक्रूज श्मशान पहुंचेगा एक्टर सिद्धांत का पार्थिव शरीर, इतने बजे होगा अंतिम संस्कार

Siddhaanth Vir Surryavanshi last rite: सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्टर का अंतिम संस्कार सांताक्रूज के पवन हंस श्मशान घाट में होगा।

Siddhaanth Vir Surryavanshi (credit pic: instagram)

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhaanth Vir Surryavanshi) के निधन से पूरे टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 46 साल की उम्र में एक्टर को जिम में कसरत समय उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसमें वो नहीं बच सके। फैंस के लिए यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि सिद्धांत हमारे बीच नहीं रहें। एक्टर के निधन से उनका पूरा परिवार टूट चुका है। आपको बता दें कि आनन फानन में एक्टर को आसपास के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। एक्टर की बॉडी कोकिलाबेन अस्पताल में ही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर के पार्थिव शरीर को अस्पताल से सीधा सांताक्रूज के पवन हंस श्मशान घाट ले जाया जाएगा। सिद्धांत का अंतिम संस्कार 1:50 बजे होगा। एक्टर फिटनेस फ्रीक थे। सिद्धांत के निधन की खबर की पुष्टी एक्टर जय भानुशाली ने की थी। जय ने एक्टर के निधन पर शोक जताया है। एक्टर को आखिरी बार कट्टी- बट्टी और जिद्दी दिल में देखा गया था। फैंस इस बात से सदमे में है। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे। वो अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे।

End Of Feed