कसौटी जिंदगी फेम सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का हुआ निधन, जिम करते समय एक्टर को आया हार्ट अटैक

Siddhant vir Surryavanshi death: टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के अचानक निधन से फैंस काफी सदमे में है। जिम करते समय एक्टर को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनका निधन हो गया। एक्टर के निधन से टीवी जगत में शोक की लहर है। जय भानुशाली ने सिद्धांत के निधन पर शोक जताया है।

siddhant vir surryavanshi (image : instagram)

Siddhant vir surryavanshi death: टीवी जगत से चौकाने वाली खबर सामने आई है। जाने-माने अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी (Siddhant vir surryavanshi) का 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। खबरों की माने तो एक्टर कथित तौर पर एक जिम में कसरत करते समय गिर गए। उनके परिवार में पत्नी, सुपरमॉडल एलेसिया राउत और उनके दो बच्चे हैं। सिद्धांत ने कुसुम, वारिस और सूर्यपुत्र कर्ण जैसे शो में काम किया है।

सिद्धांत ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी उसके बाद उन्होंने कुसुम के साथ टीवी में एंट्री की। उन्हें कसौटी ज़िंदगी की, कृष्णा अर्जुन, क्या दिल में है जैसे शो में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देखा गया था। एक्टर अपनी फिटनेस को लेकर काफी सख्त थे। वो अपने डाइट से लेकर वर्कआउट तक पर खास ध्यान देते थे। उनके जाने से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इस बात को जानने के बाद फैंस को यकीन नहीं हो रहा है।

जय भानुशाली ने जताया दुख

End Of Feed