शाहरुख खान की इस एक्ट्रेस ने लोगों से मांगा काम, बोलीं- मैं कोई नीना गुप्ता तो नहीं हूं, लेकिन क्या पता लोग...

टीवी एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी एक बार सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि उनके पास 11 साल से काम नहीं है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि मुझे काम चाहिए। उन्होंने कहा भले ही मैं नीना गुप्ता नहीं हूं लेकिन शायद कोई मेरी बात सुनकर मुझे काम मिल जाए।

Delnaaz Irani (credit: instagram)

टीवी और बॉलीवुड में अपने काम से पहचान बनाने वाली डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani) इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा इंडस्ट्री में काफी ज्यादा ग्रुप है और मोनोपली चलती है खासतौर पर जब से सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके इंडस्ट्री के दोस्त भी इस तरह की दिक्कत का सामने कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने कहा अगर आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्लू टिक नहीं है तो काम मिलना और ज्यादा मुश्किल हो गया।

संबंधित खबरें

डेलनाज ने अपने करियर की शुरुआत बाबा सहगल के म्यूजिक वीडियो गागागा गोरी से W की थी। इसके बाद वो सिटीकॉम येस बॉस में नजर आई थी। एक्ट्रेस इसके बाद कई शोज में कॉमिक रोल में नजर आई। उन्हें शाहरुख खान और प्रीती जिंटा की फिल्म कल हो ना हो में स्वीटू के किरदार के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस बिग बॉस 6 और नच बलिए जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं।

संबंधित खबरें

डेलनाज को नहीं मिल रहा है काम

संबंधित खबरें
End Of Feed