फेक है सिगिंग रियलिटी शो Indian Idol, शो की एक्स होस्ट ने किए चौंकाने वाले खुलासे

पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) एक बार फिर सुर्खियों में है। शो की रियलिटी को लेकर एक्स होस्ट मिनी माथुर (Mini Mathur) ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मिनी ने अपने इंटरव्यू में इंडियन आइडल की पोल खोली है।

mini

Mini Mathur Quitting indian idol

सोनी टीवी का पॉपलुर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) एक बार फिर चर्चा में है। इससे पहले भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रियलिटी शो के रियल होने पर सवाल खड़ा कर चुके हैं। शो के पूर्व जज सोनू निगम बताया था कि कंटेस्टेंट्स की आवाज को अच्छा दिखाने के लिए ऑटो- ट्यून किया जाता है। इसके अलावा जज नेहा कक्कड़ का हर छोटी -छोटी बात पर रोना। इस वजह से वो कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। अब शो की एक्स होस्ट मिनी माथुर (Mini Mathur) ने इंडियन आइडल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। इतने सालों बाद मिनी ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इस शो को छोड़ा था।

एक्ट्रेस - मॉडल मिनी माथुर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी होस्ट की थी। उन्होंने झलक दिखला जा, एमटीवी के कॉन्सर्ट, केबीसी जैसे कई रियलिटी शोज को होस्ट किया है। मिनी ने इंडियन आइडल के 6 सीजन को अमन वर्मा के साथ होस्ट किया था। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शो के सातवें सीजन को होस्ट करने से क्यों मना कर दिया था क्योंकि शो में कुछ भी रियल नहीं था।

मिनी माथुर ने इंडियन आइडल को बताया फेक

मिनी ने बताया कि मुझे शो में हिस्सा लेने वाले हर सदस्य से प्यार था। मैं कंटेस्टेंट्स को अपने घर डिनर पर बुलाती थी। लेकिन धीरे- धीरे शो ने अपना चार्म खो दिया और मेकर्स बस पैसा बनाना चाहते थे। उन्होंने आगे बताया कि शो के प्रोड्यूसर्स ने मुझसे कहा कि आज धर्मेंद्र और हेमा जी आएंगे। उनके साथ कुछ मोमेंट करना है। मैंने कहा कि मोमेंट करते हैं क्या होता है। ये ऐसा कुछ नहीं है जो मैं करना चाहती थी। इसमें कुछ भी रियल नहीं था। उन्होंने कहा कि मुझे जब लगा कि रियलिटी के नाम पर सब झूठ है तो मैंने इस शो को छोड़ने का फैसला किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited