फेक है सिगिंग रियलिटी शो Indian Idol, शो की एक्स होस्ट ने किए चौंकाने वाले खुलासे

पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) एक बार फिर सुर्खियों में है। शो की रियलिटी को लेकर एक्स होस्ट मिनी माथुर (Mini Mathur) ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। मिनी ने अपने इंटरव्यू में इंडियन आइडल की पोल खोली है।

Mini Mathur Quitting indian idol

सोनी टीवी का पॉपलुर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) एक बार फिर चर्चा में है। इससे पहले भी कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रियलिटी शो के रियल होने पर सवाल खड़ा कर चुके हैं। शो के पूर्व जज सोनू निगम बताया था कि कंटेस्टेंट्स की आवाज को अच्छा दिखाने के लिए ऑटो- ट्यून किया जाता है। इसके अलावा जज नेहा कक्कड़ का हर छोटी -छोटी बात पर रोना। इस वजह से वो कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। अब शो की एक्स होस्ट मिनी माथुर (Mini Mathur) ने इंडियन आइडल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। इतने सालों बाद मिनी ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इस शो को छोड़ा था।

संबंधित खबरें

एक्ट्रेस - मॉडल मिनी माथुर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी होस्ट की थी। उन्होंने झलक दिखला जा, एमटीवी के कॉन्सर्ट, केबीसी जैसे कई रियलिटी शोज को होस्ट किया है। मिनी ने इंडियन आइडल के 6 सीजन को अमन वर्मा के साथ होस्ट किया था। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शो के सातवें सीजन को होस्ट करने से क्यों मना कर दिया था क्योंकि शो में कुछ भी रियल नहीं था।

संबंधित खबरें

मिनी माथुर ने इंडियन आइडल को बताया फेक

संबंधित खबरें
End Of Feed