Adil Khan ने सरेआम पत्नी सोमी खान को किया किस, वीडियो देख लोगों को राखी सावंत पर आया तरस

Adil Khan Kissed Somi Khan Before Paparazzi: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक पहुंचने वाली राखी सावंत के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी काफी सुर्खियों में हैं। आदिल ने 'बिग बॉस 12' फेम सोमी खान से शादी की। वहीं बीते दिन उन्होंने पैपराजियों के सामने पत्नी को किस किया, जिससे जुड़ा वीडियो तेजी से वायर हो रहा है।

आदिल खान दुर्रानी ने सोमी खान को किया किस

आदिल खान दुर्रानी ने सोमी खान को किया किस

Adil Khan Kissed Somi Khan Before Paparazzi: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक पहुंचने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) के एक्स पति आदिल खान दुर्रानी इन दिनों खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं। आदिल खान ने इसी महीने 'बिग बॉस 12' फेम सोमी खान (Somi Khan) संग शादी रचाई। उनकी शादी में केवल परिवार ही शामिल हुआ था। सोमी खान और आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) शादी के बाद से अक्सर अपने वीडियोज भी शेयर कर रहे हैं। वहीं बीते दिन दोनों पैपराजियों के सामने रोमांटिक हुए। आदिल खान ने मीडिया के सामने सोमी खान को किस किया। ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें: सेट पर अकड़ दिखाकर बुरा फंसे ये TV सितारे, अगले ही पल मेकर्स ने दिखाई औकात

आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) और सोमी खान बीते दिन शादी के बाद पहली बार बाहर निकले थे। ऐसे में उन्होंने पैपराजियों से जमकर बात की, साथ ही उन्हें त्योहार की बधाइयां भी दीं। जहां सोमी खान येलो सूट में नजर आईं तो वहीं आदिल खान ने भी येलो कुर्ता और व्हाइट पजामा पहना था। पैपराजी के सामने आदिल खान दुर्रानी ने सोमी खान को माथे पर किस किया। इस दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही। हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने आदिल खान दुर्रानी और सोमी खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

राखी सावंत का नाम लेकर लोगों ने आदिल खान दुर्रानी को मारा ताना

आदिल खान दुर्रानी का वीडियो देख एक यूजर ने उनपर तंज कसा, "राखी के एक करोड़ रुपये वापिस दे।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बस बस देख लिया राखी ने।" एक यूजर ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) पर तरस जताते हुए लिखा, "अरे यार राखी कोने में रो रही होगी।" आदिल खान दुर्रानी को ट्रोल करने वाले यहीं नहीं रुके। एक यूजर ने ताना मारा कि वो सोमी को भी जल्द ही छोड़ देंगे। यूजर ने लिखा, "6 महीने के बाद तलाक और फिर से नई बीवी।" बता दें कि राखी सावंत और आदिल खान का तलाक भी मात्र 6 महीने के अंदर-अंदर हुआ था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited