Exclusive: Aditi Sharma संग अफेयर को लेकर समर्थ्य गुप्ता ने तोड़ी चुप्पी, अभिषेक कौशिक की भी खोली पोल-पट्टी

Samarthya Gupta on Allegation of affair with Aditi Sharma: टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा के पति अभिनीत कौशिक ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी का अपने ही को एक्टर समर्थ्य गुप्ता संग अफेयर चल रहा है। अब इस पूरे मामले पर खुद समर्थ्य गुप्ता ने हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत कर सच्चाई बताई।

Samarthya Gupta on Allegation of affair with Aditi Sharma

Samarthya Gupta on Allegation of affair with Aditi Sharma

Samarthya Gupta on Allegation of affair with Aditi Sharma: टीवी दुनिया की आज एक ऐसी खबर से शुरुआत हुई जिसे सुन सभी हक्के बक्के रह गए। फेमस एक्ट्रेस अदिति शर्मा की गुपचुप राचाई गई शादी का खुलासा हुआ। इसी के साथ खबर ये भी सामने आई कि अदिति और उनके पति अभिनीत कौशिक शादी के 4 महीने बाद ही तलाक लेने जा रहे हैं। अभिनीत कौशिक ने इल्जाम लगाया कि उन्होंने अदिति को सीरियल 'अपोलिना' के को एक्टर समर्थ्य गुप्ता संग रंगे हाथ पकड़ा था यानी दोनों के बीच अफेयर था। अब इस पूरी कंट्रोवर्सी पर समर्थ्य गुप्ता ने हमसे हुई एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान सच बताया। सिर्फ यही नहीं एक्टर ने अदिति शर्मा के एक्स हसबैंड के बारें में भी कई चौंका देने वाले खुलासे किये।

टीवी एक्टर समर्थ्य गुप्ता (Samarthya Gupta) एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान कहते हैं कि मैं और अदिति शर्मा (Aditi Sharma) एक दूजे के अच्छे दोस्त हैं। सीरियल 'अपोलिना' के सेट पर अदिति ने एक्टर को बताया था कि कैसे अभिनीत कौशिक उन्हे टॉर्चर करते हैं। सिर्फ यही नहीं एक दिन अभिनीत एक्टर के मेकअप रूम में जबरदस्ती घुसकर अफेयर का इल्जाम लगाया था। समर्थ्य ने ये भी खुलासा किया कि अभिनीत अदिति को ट्रैक करते थे और उनके पीछे जासूस भी छोड़े थे। एक दिन डिनर पर अभिनीत ने समर्थ्य को जाने के लिए कहा था और अदिति की मां से भी बतमीजी की थी।

समर्थ्य इंटरव्यू में आगे कहते हैं कि सभी को अदिति की शादी में पहले से ही पता था। रही बात अभिनीत की अगर वो किसी से सच्ची मोहब्बत करते हैं तो उन्हे ऐसा नहीं करना चाहिए था। बता दें पिछले साल 12 नवंबर 2024 में अदिति और अभिनीत ने अपने गोरेगांव वाले घर में शादी की थी। खबर सामने आते ही शादी की तस्वीरें भी सामने आई जिसमें कपल के साथ माता-पिता नजर आए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited