होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Exclusive: शादी को अवैध बताकर Aditi Sharma ने दी थी अभिनीत को मुंबई छोड़ने की धमकी, एक्स पति ने खोला चिट्ठा

Abhineet Kaushuk on Sepration With Aditi Sharma: टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा इन दिनों अपने और अभिनीत कौशिक संग तलाक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब एक्ट्रेस के पति अभिनीत ने हमसे इस पूरी कंट्रोवर्सी को लेकर एक्सक्लूसिव बातचीत की। अभिनीत ने तलाक, समर्थ्य गुप्ता संग अफेयर जैसे कई आरोप अदिति पर लगाए।

Abhineet Kaushuk on Sepration With Aditi SharmaAbhineet Kaushuk on Sepration With Aditi SharmaAbhineet Kaushuk on Sepration With Aditi Sharma
Abhineet Kaushuk on Sepration With Aditi Sharma

Abhineet Kaushuk on Sepration With Aditi Sharma: टीवी दुनिया की जानी-मानी एक्ट्रेस अदिति शर्मा से जुड़े ऐसे खुलासे सामने आ रहे हैं जिसे सुन सभी चौंक गए। खबर सामने आई कि अदिति शर्मा ने पिछले साल 2023 नवंबर महीने में सीक्रेट शादी की थी। अब शादी के 4 महीने बाद एक्ट्रेस पति अभिनीत कौशिक से तलाक लेने जा रही हैं। खुलासा होते ही अभिनीत कौशिक ने मीडिया के आगे बताया कि उनकी पत्नी अदिति का को एक्टर संग अफेयर चल रहा है। अब इस पूरी कंट्रोवर्सी पर खुद अभिनीत कौशिक ने और कई खुलासा करते हुए एक्सक्लूसिव बातचीत की।

अदिति शर्मा (Aditi Sharma) के एक्स पति अभिनीत कौशिक (Abhineet Kaushik) ने टेली टॉक संग एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बताया कि कैसे अदिति ने उनको 2 दिन के अंदर मुंबई छोड़ने की धमकी दी थी। क्यूंकी शादी कानूनी रजिस्टर नहीं हुई थी ऐसे में अदिति ने इस रिश्ते को गैर बता डाला। पिछले साल नवंबर में अदिति ने अभिनीत की जॉब छुड़वा दी क्यूंकी वो अपनी पत्नी का देखभाल कर रहे थे। अभिनीत ने आगे बताया कि एक दिन अदिति ने डिनर पर समर्थ्य को इन्वाइट किया था उस दौरान उन्हे उनके सीक्रिट अफेयर के बारें में हिंट मिला था। एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड ने ये भी कहा कि अदिति के पिता उन्हे टॉर्चर करते थे।

अभिनीत कौशिक ने इस चीज को लेकर भी खुलासा किया कि आखिर अदिति के करियर की वजह से शादी गुपचुप तरीके से हुई थी। सिर्फ यही नहीं शादी चार दीवारी में हुई थी जिसमें सिर्फ परिवार वाले शामिल थे। अदिति का मानना था कि शादी होने की वजह से इंडस्ट्री में काम कम मिलता है। अभी तक अभिनीत के इन इल्जामों पर अदिति शर्मा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि हर कोई इस कंट्रोवर्सी से हैरान है।

End Of Feed