जल्द पापा बनने वाले हैं Adil Durrani! दूसरी पत्नी Somi Ali Khan संग कर रहे अपने पहले बच्चे की उम्मीद?
Adli Durrani wife Somi Ali Khan Pregnant: अभिनेत्री राखी सावंत संग विवादों में घिरे रहे आदिल दुर्रानी को लेकर खबर आ रही है कि वह अपनी दूसरी पत्नी सोमी अली खान संग अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। आइए टाइम्स नाउ/टेली टॉक इंडिया की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पर नजर डालें।
Adli Durrani wife Somi Ali Khan Pregnant:
Adli Durrani wife Somi Ali Khan Pregnant: आदिल दुर्रानी ने अभिनेत्री राखी सावंत से अलग होने के बाद सोमी अली खान से शादी की थी। अब इस जोड़े को लेकर अफवाह सामने आई है कि आदिल (Adli Durrani) अपनी दूसरी पत्नी संग अपने पहले बच्चे कु उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि सोमी कि प्रेग्नेंसी की खबरें पिछले कई महीनों से सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। इस अफवाहों ने तेजी तब पकड़ी जब एक बार मुंबई के लोखंडवाला इलाके में आदिल और सोमी (Somi Ali Khan) बच्चों की दुकान के बाहर खड़े थे। अब ऐसे में सच्चाई का पता लगाने के लिए टाइम्स नाउ/टेली टॉक इंडिया ने सच्चाई जानने के लिए सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से संपर्क किया। आइए देखते हैं।
टाइम्स नाउ/टेली टॉक से बातचित के दौरान आदिल दुर्रानी (Adli Durrani) ने बताया, "नहीं, नहीं यह सच नहीं है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि सोमी और मैं बच्चे की उम्मीद नहीं कर रहे हैं और अभी हमारी ऐसी कोई योजना भी नहीं है। अभी हम अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं। इसके अलावा आदिल ने कहा "हम इस बात की सराहना करेंगे की लोग इस मामले में हमारी गोपनीयता का सम्मान करें।
आदिल ने आगे बताया की हम लोखंडवाला में एक बेबी स्टोर इसलिए गए थे क्योंकि हमें सोमी के भतीजे के लिए कुछ खरीदना था। हम जानते हैं कि लोह उत्सुक हैं लेकिन फिलहाल हम परिवार शुरू करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। जब सही समय आएगा तो हम खुद इस खुशी को आप सबके साथ साझा करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
श्वाति मिश्रा author
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited