Alia Bhatt के बाद मां बनीं Sath Nibhana Sathiya की एक्ट्रेस Rucha Hasabnis, शादी के लिए एक्टिंग से बना चुकी हैं दूरी

Rucha Hasabnis blessed with a baby boy: टीवी एक्ट्रेस रुचा हसब्निस ने एक बेटे को जन्म दिया है। रुचा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने प्रशंसकों के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है।

Rucha Hasabnis

TV Actress blessed with a baby boy: आलिया भट्ट मां बन चुकी हैं। हाल ही में आलिया और रणबीर कपूर ने अपने घर में एक बेटी की स्वागत किया है। अब इसी बीच एक और पॉपुलर टीवी स्टार के घर भी किलकारी गूंजी है। टीवी अभिनेत्री रुचा हसब्निस, जिन्होंने साथ निभाना साथिया से प्रसिद्धि हासिल की है, वो अब मां बन चुकी हैं। शो में राशि का किरदार निभाकर एक घरेलू नाम बन चुकीं रुचा हसब्निस ने एक बेटे को जन्म दिया है। रुचा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने प्रशंसकों के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है। रुचा को अब लगातार बधाईयों के कमेंट आ रहे हैं। फैंस के साथ साथ सितारे भी एक्ट्रेस को उनके बेबी बॉय के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

संबंधित खबरें

रुचा का ये दूसरा बच्चा है। अपनी मां बनने की खुशी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने स्पेशल पोस्ट लिखा है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रुचा ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने बेबी बॉय के पैर की फोटो दिखाई है। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'रुही का साइड किक यहां है और ये है बेबी बॉय'। फोटो में बेबी के पैर के ऊपर एक बोर्ड भी नजर आ रहा है जिसपर लिखा है- 'तुम जादू हो'।

संबंधित खबरें

पहले से एक बेटी की मां हैं रुचा हसब्निस

संबंधित खबरें
End Of Feed