Bigg Boss OTT 2 : खुलेआम किस करने के बाद जैद हदीद ने कर दी आकांक्षा पुरी की किरकिरी, कहा- "वह एक बुरी किसर"

Bigg Boss OTT 2 : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में कल रात जमकर हंगामा हुआ। जैद और आकांक्षा की किस के बाद जैद ने एक बयान ने अपने बयान से आकांक्षा की किरकिरी कर दी। इसके बाद से ही फैंस ने जैद की क्लास लगानी शुरू कर दी। पूरा मामला जानने के लिए पढ़े ये खस रिपोर्ट।

Bigg Boss OTT 2

Bigg Boss OTT 2 : टीवी रीऐलिटी शो बिग बॉस इन दिनों ओटीटी पर अपना कमाल दिखा रहा है। शो का कंटेंट दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं आए दिन हो रहे ड्रामा को देखकर फैंस को एंटरटेनमेंट का फूल डोज मिल रहा है। बीते एपिसोड में बिग बॉस के घर पर खूब हंगामा हुआ जिसे देखकर फैंस से लेकर बिग बॉस के सदस्यों तक सभी की आंखे खुली की खुली रह गई। दरअसल शो के एक टास्क में अविनाश सचदेव ( Avinash Sachdev) ने आकांक्षा पूरी ( Akanksha Puri) को जैद हदीद ( Jaid Hadid) को 30 सेकंड तक किस करने का चैलेंज दिया। आकांक्षा ने चैलेंज पूरा करते हुए जैद को 30 सेकंड तक खुलेआम किस किया। इसके बाद से सभी की आँखे खुली की खुली रह गई और सभी देखकर हैरान हो गए। बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब घर के सदस्यों ने खुलेआम ऐसा किया।किस करने के बाद जैद ने ऐसा बयान दिया कि आकांक्षा के फैंस उनपर भड़क गए।पूरा मामला जानने के लिए पढ़े ये खास रिपोर्ट ।

संबंधित खबरें

आकांक्षा को कहा बुरी किसर

संबंधित खबरें

शो में ड्रामा यहीं पर खत्म नहीं होता है। हद तो तब हो जाती है जब जैद अविनाश से टास्क के बारे में बातचीत करते हुए कहते हैं कि आकांक्षा एक बुरी किसर है। जैद ने आकांक्षा को किस करने के बाद कहा कि "वह एक बुरी किस करती है"। यह बात बोलकर दोनों हंसने लगते हैं। जैद के इस बयान के बाद से फैंस ने उनकी क्लास लगा दी और कहा कि यह सबके सबके मजे ले रहा है। हालांकि टास्क के बाद जैद ने आकांक्षा की तारीफ करते हुए कहा था कि तुम बहुत बहादुर हो और मुझे तुम पर गर्व है। आकांक्षा ने इस पर रीऐक्ट करते हुए कहा था कि यह सिर्फ एक टास्क था और मैंने इसे टास्क के तौर पर किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed