Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah छोड़ने पर Shailesh Lodha ने बताई असित मोदी की असलियत, कहा- 'ये कोई नहीं सुन सकता..'
Shailesh Lodha on Asit Modi: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक का किरदार निभा चुके शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ने की असली वजह बताई है। इसी के साथ उन्होंने असित मोदी की असलियत भी बताई कैसे वो कलाकारों को सेट पर नौकर कहकर बुलाते थे।
Shailesh Lodha on Asit Modi: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक का किरदार निभा चुके शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ने की असली वजह बताई है। इसी के साथ उन्होंने असित मोदी की असलियत भी बताई कैसे वो कलाकारों को सेट पर नौकर कहकर बुलाते थे।
Shailesh Lodha on Asit Modi: सोनी टीवी के सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को लेकर दिन भर दिन कोई न्यूज आती रहती है। इस समय शो के कलाकार और मेकर्स को लेकर भयंकर युद्ध चल रहा है। इसी के साथ हाल ही में सीरियल में तारक का किरदार निभा चुके शैलेश लोढ़ा इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ समय पहले ही शैलेश ने मेकर्स के खिलाफ किए केस में विजय हासिल की थी। उनका कहना था की मेकर्स ने उनके पैसे नहीं लौटाए हैं। ऐसे में हाल ही में शैलेश ने एक इंटरव्यू के दौरान शो छोड़ने की असली वजह बताई है, जो काफी चौंका देने वाली है।
टीवी एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) बताते हैं कि "जिस तरह से उन्होंने मुझसे बात की, मैं उसे बर्दाश्त नहीं कर सका। एक शो सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि कई लोगों के एक साथ आने से बनता है। मैंने 17 फरवरी, 2022 को उन्हें मेल किया कि मैं शो जारी नहीं रखना चाहूंगा।" इसी के साथ असित मोदी ने भी हम कलकार को नौकर कहकर बुलाया, जो काफी सभ्य नहीं था मेरे लिए। शैलेश लोढ़ा ने आगे यह भी बताया कि असित मोदी (Asit Modi) ने उनसे उनकी अनुमति के बिना शो या किसी भी चीज़ के बारे में मीडिया से बात न करने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited