अपने गिरते करियर को बचा पाएंगी सारा खान, स्पाई बहू के बाद इस शो में नजर आएंगी एक्ट्रेस

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सारा खान एक बार फिर टीवी शोज की तरफ रूख कर चुकी हैं। एक्ट्रेस हाल ही में स्पाई बहू में नजर आई थीं। एक्ट्रेस जल्द नए शो पलको की छाव में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने किरदार के बारे में बात की।

Sara Khan (Credit pic: instagram)

सारा खान (Sara Khan) टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। एक्ट्रेस हाल ही में स्पाई बहू (Spy Bahu) शो में नजर आई थीं। इस शो के ऑफ एयर होने के बाद सारा एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। उन्होंने पलको की छाव में (Palkon Ki Chaavn Mein) सीरीयल की स्टार कास्ट को ज्वाइन किया है। शो में वो तान्या रस्तोगी का किरदार निभाएंगी, जो कि एक एनआरआई लड़की है। उन्होंने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं तान्या नाम की लड़की का किरदार निभा रही हूं जिसका शो के लीड नंदन के साथ अफेयर होता है। मेरी शो में अपनी मां के साथ एंट्री होगी।

पलको की छाव में लीड रोल निभाएंगी सारा

End Of Feed