24 साल की एक्ट्रेस Aindrila Sharma का हुआ निधन, हार्ट अटैक से गई जान
Bengali Actress Death at the Age of 24: 1 नवंबर को भारी ब्रेन स्ट्रोक के बाद अभिनेत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐंड्रिला को तुरंत OT में स्थानांतरित कर दिया गया था।
Aindrila Sharma passes away
Aindrila Sharma Death News: 24 साल की एक्ट्रेस ऐंड्रिला शर्मा का रविवार को निधन हो गया है। अभिनेत्री को कल रात कई कार्डियक अरेस्ट का सामना करना पड़ा और उन्हें सीपीआर दिया गया। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, हालांकि गंभीर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया था, लेकिन अभिनेत्री ने 12 बजकर 59 मिनट पर अंतिम सांस ली। अभिनेत्री ऐंड्रिला शर्मा को हावड़ा के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था लेकिन उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी।
ऐंड्रिला को दो बार कैंसर भी हो चुका है। वो कैंसर सर्वाइवर थीं जिन्होंने इस बीमारी को दो बार मात दी थी। उन्हें हाल ही में डॉक्टरों द्वारा कैंसर-मुक्त घोषित किया गया था और उन्होंने एक्टिंग में भी वापसी की थी। 1 नवंबर को भारी ब्रेन स्ट्रोक के बाद अभिनेत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐंड्रिला को तुरंत OT में स्थानांतरित कर दिया गया और एक्यूट सबड्यूरल ब्लीड की निकासी के साथ लेफ्ट फ्रंटोटेम्पोरोपैरिएटल डीकंप्रेसिव क्रैनियोटॉमी किया गया।
ऐंड्रिला बंगाली दर्शकों के लिए एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। टीवी शो 'झुमुर' के साथ शोबिज में कदम रखने के बाद, उन्होंने 'जियो काठी', 'जीबन ज्योति' और अन्य सहित कई लोकप्रिय डेली सोप किए। ऐंड्रिला शर्मा ने वेब शोज में भी कदम रखा और हाल ही में वेब सीरीज 'भागर' की। इसमें ऐंड्रिला शर्मा के लवर सब्यसाची ने भी अभिनय किया था। जिसके बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। टॉलीवुड और राज्य भर के असंख्य प्रशंसक लगातार अभिनेत्री ऐंड्रिला शर्मा के ठीक होने की प्रार्थना कर रहे थे। हालांकि 24 साल की अभिनेत्री ऐंड्रिला शर्मा ने कड़ी लड़ाई के बाद आखिरकार आखिरी सांल ली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Entertainment News In Hindi: जहीर इकबाल खिलाने पहुंचे केक तो ससुर शत्रुघ्न ने मोड़ा मुंह, रजत दलाल को धूल चटाकर टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा
Bigg Boss 18: TRP के चक्कर में मेकर्स ने बदली शो की 'टाइमिंग', दर्शक बोले 'अब ये फ्लॉप हो जाएगा...'
Truth Reveals: अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद बेटे अरहान के दोस्त संग गुलछर्रे उड़ा रही हैं मलाइका अरोड़ा? दुनिया के सामने आया सच
Bigg Boss 18: झगड़े के बीच एडीन रोज और Karanveer Mehra ने किया लिपलॉक, यहां जाने वायरल वीडियो का सच
Bigg Boss 18: रजत दलाल के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती है ये TV हसीना, बोली- पूरा जाट समुदाय तुम्हारे साथ है
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited