Exclusive: Aishwarya Sharma को शो मिलने के बाद कर दिया गया था 'रिजेक्ट', 6 महीने तक नहीं मिले थे पैसे
Aishwarya Sharma news: टीवी अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में टाइम्स नाउ/टेली टॉक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान अपने बकाया भुगतान के बारे में भी बातया है। आइए टाइम की इस खास रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
Aishwarya Sharma news: टीवी अभिनेत्री ऐश्वर्या शर्मा ने स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में शो से काफी नाम कमाया है। एक्ट्रेस को आखिरी बार अपने पति नील भट्ट के साथ बिग बॉस 17 में देखा गया था। अब इस बीच एक्ट्रेस ने टाइम के साथ एक एक्सक्लूसिव बातचीत की। टाइम नाउ/टेली टॉक के साथ बातचीत के दौरान ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताया है। अभिनेत्री ने बताया की एक बार उनको एक रोल के लिए फाइनल करने के बाद रिजेक्ट कर दिया गया था। आइए टाइम की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने टाइम्स के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान हमें बताया, "जब मैंने अपना अंतिम अनुबंध शो साइन कर लिया था! तब शो साइन होने के बाद मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था। मैंने यह सब झेला है। मेरे करियर की शुरुआत में, ऐसा होता था कि मुझे फाइनल कर लिया गया था लेकिन वे मुझे बदल देते थे। मेरे दोस्त ने मुझे एक बार बताया कि उसे एक भूमिका की पेशकश की गई थी जिसके लिए मैं पहले से ही फाइनल थी। मैंने एक कास्टिंग व्यक्ति को फोन किया और उन्होंने फोन नहीं उठाया। तब टीम के किसी और व्यक्ति ने मुझसे कहा, 'हाँ आपको बदल दिया गया है।' मुझे इसके पीछे का कारण नहीं पता। हम दिन में 15-20 घंटे काम करते हैं। उसके बाद भी हमें ये सब देखना पड़ता था।
हमने अक्सर देखा है टीवी अभिनेता अपने बकाया भुगतान को लेकर कई बार खुलकर बात करते नजर आते हैं। अब हमने जब ऐश्वर्या से ये पूछा उन्होंने जवाब दिया, "हां, मेरे साथ ऐसा हुआ है। कई बार वे लगातार 6 महीने तक मेरे बकाया का भुगतान नहीं करते थे। हमें इंतजार करवाया जाता था। पैसे ही नहीं मिलते थे और मुझे किराया देना पड़ता था।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited