Exclusive: लालबागचा राजा में Simran Budharup संग हुई बतमीजी पर Akshay Kharodia ने बताई सच्चाई, कहा 'हाथ से फोन खींचने'...

Akshay Kharodia on Misbehave with Simran Budharup Lalbaugcha: हाल ही में टीवी एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लालबागचा राजा के महिला बाउंसर उनके साथ बतमीजी कर रही है। अब इस पूरे मामले पर टीवी एक्टर अक्षय खरोदिया ने सच्चाई बताई है आखिर उस दिन क्या हुआ था।

Akshay Kharodia on Misbehave with Simran Budharup Lalbaugcha

Akshay Kharodia on Misbehave with Simran Budharup Lalbaugcha: इन दिनों पूरे देश में गणपती विसर्जन का जश्न मनाया जा रहा है हर कोई घर में लाए बप्पा की विदाई कर रहा है। इन दिनों मुंबई के लालबागचा राजा के पंडाल में काफी भीड़ उमड़ी होती है हर कोई बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचता है। हाल ही में पंड्या स्टोर एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप संग पंडाल की महिला बाउंसर ने बतमीजी और धक्का-मुक्की की थी। इस पूरे विवाद की वीडियो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की और बताया कैसे उनके और उनकी माँ के साथ दुर्व्यवहार हुआ। अब इस मामले की सच्चाई खुद टीवी एक्टर अक्षय खरोदिया ने बताई है।

टाइम्स नाउ से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान टीवी एक्टर अक्षय खरोदिया (Akshay Kharodia) ने बताया कि ''मैं सबसे आखिरी में था और सिमरन बुधरूप सबसे आगे थी। जब मैं बप्पा के पैर छूने गया, उतने में मुझे सिमरन की आवाज आई, एकदम जोर से। मुझे लगा, यार, सिमरन को क्या हुआ, कहां से आवाज़ आ रही है?'' तब मैंने देखा कि उसकी माँ ने सिमरन को पकड़ लिया था, और वहा तीन महिला बाउंसर और एक पुरुष सुरक्षा गार्ड थे जो कुछ बात कर रहे थे। वहाँ इतना शोर था की मुझे कुछ ढंग से सुनाई नहीं दे रहा था। इस सिलसिले के बारे में आगे बताते हुए एक्टर कहते हैं कि मैं गया और सबसे पहले सिमरन को पीछे से पकड़ा और पूछा सिमरन, क्या हुआ? बता क्या हुआ? उस समय सिमरन कह रही थी, 'वो ऐसे कैसे व्यवहार कर सकते हैं?'। मैं सिमरन को ऊपर ले गया, और वह बार-बार कह रही थी, 'वो ऐसे नहीं कर सकती।'

पंड्या स्टोर एक्ट्रेस सिमर बुधरूप (Simran Budhrup) का मानना है की उनके साथ बाउंसर ने हाथापाई की है। अक्षय आगे कहते हैं कि ''उसका पॉइंट बिल्कुल सही था, क्योंकि आप बप्पा के दर्शन करने आए हैं, और कोई भी उम्मीद नहीं करेगा कि आपके साथ कोई इस तरह से व्यवहार करेगा। हो सकता है उन लोगों ने दिन भर भक्तों को संभाला हो, लेकिन मुझे लगा कि चाहे आम आदमी हो या सेलिब्रिटी, अगर आप बप्पा की सुरक्षा पर हों, तो थोड़ा शांत रहना पड़ेगा। भक्त लोग सिर्फ बप्पा के दर्शन करने आते हैं, उन्हें आप से कुछ नहीं चाहिए।”

End Of Feed