Selfiee Box Office Day 2: सेल्फी ने 2nd डे की इतनी कमाई, बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता!
Selfiee Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म 'सेल्फी' 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को पहले दिन ही मुंह की खानी पड़ी। ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन काफी सुस्त रहा। अब सेल्फी के दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है।
Selfiee Box Office Collection Day 2
Selfiee Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरुचा स्टारर सेल्फी रिलीज हो चुकी है। फिल्म सेल्फी का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है। बॉक्स ऑफिस पर सेल्फी ने चौंकाने वाली खराब शुरुआत देखी है और एक दशक में अक्षय कुमार के लिए ये सबसे खराब ओपनिंग में से एक है। क्योंकि सेल्फी की ओपनिंग कार्तिक आर्यन की फिल्म शेहजादा तुलना में भी कम है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के चर्चा में होने का कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन थोड़ी बढ़ोत्तरी कलेक्शन में देखने को मिली है।संबंधित खबरें
अक्षय कुमार की सेल्फी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शुक्रवार यानी रिलीज के पहले दिन 2.55 करोड़ की कमाई की। हालांकि पहले दिन के मुकाबले में फिल्म की कमाई ज्यादा है। शुरुआती रुझानों की मानें तो दूसरे दिन लगभग 3.30-3.50 करोड़ तक की कमाई की है, जिसके बाद सेल्फी की कुल कमाई 5.85-5.95 करोड़ तक हो गई है। रविवार को सेल्फी फिल्म कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।संबंधित खबरें
सेल्फी फिल्म की कहानी सुपरस्टार और सुपर फैन के बीच आत्म सम्मान की जंग पर आधारित है। अक्षय कुमार ने फिल्म में सुपरस्टार की भूमिका अदा की है। वहीं, इमरान हाशमी एक परिवहन विभाग के अधिकारी की भूमिका में हैं। वह अक्षय के बहुत बड़े फैन हैं, लेकिन एक घटना के बाद वह अपने पसंदीदा सितारे से नफरत करने लग जाते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited