Bigg Boss 18: सलमान खान की इस बात पर सेट से लौटने पर मजबूर हुए अक्षय कुमार, सरेआम बताई मामले की जड़

Akshay Kumar Reveals Why He Left Bigg Boss 18 Set Without Meeting Salman Khan: सलमान खान के धमाकेदार शो "बिग बॉस 18' का बीती 19 जनवरी को फिनाले था, जिसमें अक्षय कुमार भी हिस्सा बनने वाले थे। लेकिन वह बगैर शूटिंग के ही वहां से चले गए। अब इस मामले पर अक्षय कुमार ने चुप्पी तोड़ी है।

तो इसलिए 'बिग बॉस 18' की शूटिंग किये बगैर चले गए थे अक्षय कुमार

Akshay Kumar Reveals Why He Left Bigg Boss 18 Set Without Meeting Salman Khan: सलमान खान के धमाकेदार शो "बिग बॉस 18' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ था। 'बिग बॉस 18' का बीते 19 जनवरी को फिनाले आयोजित हुआ था, जिसमें करण वीर मेहरा ने जीत दर्ज की थी। 'बिग बॉस 18' के फिनाले में रंग जमाने के लिए 'स्काई फोर्स' स्टार वीर पहाड़िया भी आए थे। उनके साथ-साथ अक्षय कुमार भी सलमान खान (Salman Khan) के शो का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन वह बगैर शूटिंग किये ही वहां से चले गए। वहीं अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस बात की वजह जाहिर की है और बताया कि उन्होंने सलमान खान से इस सिलसिले में बात भी की थी।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से दिल्ली में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया गया था कि वह 'बिग बॉस 18' से वापिस क्यों चले गए थे। इसपर उन्होंने बताया कि सलमान खान (Salman Khan) किसी निजी वजह से फंसे हुए थे और अक्षय कुमार को खुद को भी जरूरी काम था। अक्षय कुमार ने इस बारे में कहा, "मैं किसी काम के लिए लेट हो रहा था। मैंने सलमान खान से बात की थी और वो किसी निजी वजह से कहीं फंसे हुए थे। उन्होंने मुझे बताया कि वह करीब 40 मिनट तक लेट हो सकते हैं। लेकिन मुझे जाना पड़ा, क्योंकि मुझे जरूरी काम था।"

End Of Feed