स्ट्रगल के दिनों में 150 रुपए कमाकर गुजारा करते थे Aly Goni और Asim Riaz, पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए अभिनेता
Aly Goni and Asim Riaz Struggling days: टीवी अभिनेता अली गोनी (Aly Goni) हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में नजर आए हैं। पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अभिनेता ने आसिम रियाज़ और अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
Aly Goni and Asim Riaz Struggling days
Aly Goni and Asim Riaz Struggling days: बिग बॉस 14 अभिनेता अली गोनी हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचीया के पॉडकास्ट में नजर आए थे। जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों को साझा किया। अली गोनी ने नताशा स्तांकोविक के साथ अपने पुराने रिलेशनशिप के बारे में भी बताया। इसके अलावा अली गोनी (Aly Goni) ने बिग बॉस 15 के रनर अप रहे आसिम रियाज़ (Asim Riaz) से जुड़े कई किस्से भी साझा किए हैं। बता दें कि आसिम रियाज़ और अली गोनी काफी अच्छे दोस्त हैं। अपने करियर के शुरुआत से ही यह जोड़ा एक दूसरे के साथ है। अब पॉडकास्ट में अली गोनी ने आसिम रियाज़ संग बिताए अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है।
अली गोनी (Aly Goni) ने पॉडकास्ट में बताया की मुंबई में मनोरंजन उद्योग में अपने करियर आजमाने के दौरान वह और आसिम रियाज़ साथ रूम शेयर किया करते थे। अली गोनी और आसिम रियाज़ दोनों ही जम्मू से बिलॉंग करते हैं। इसलिए इन दोनों की दोस्ती एक अलग बॉन्ड शेयर करती है। स्ट्रगल के दिनों में यह दोनों आंखों मने ढेर सारा सपना लेकर मुंबई आए थे। अली गोनी ने आगे बताया की आसिम और वह अलग-अलग फोटोग्राफर के लिए फैशन शूट किया करते थे। उनके आसिम के अलावा उनका एक और दोस्त था। उस समय इस काम के लिए उन्हें 150 रुपए मिलते थे। हालांकि दिन के अंत तक हम काफी एगजोस्ट हो जाते थे। कई बार शूट के दौरान हम बेहोश भी हो चुके हैं।
इस बीच आपको बता दें कि हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 14 के दौरान आसिम रियाज़ को लेकर घटी घटना पर अली ने उन्हें सपोर्ट किया है। अली ने कहा की आसिम का स्वभाव ऐसा है कृपया उसे जज ना करें।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
श्वाति मिश्रा author
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited