Aly Goni और Jasmin Bhasin ने शादी से पहले लिया ये एक बड़ा फैसला, कहा 'रिश्ते का पहला कदम'...
Aly Goni-Jasmin Bhasin Live in Relationship: टीवी दुनिया के जाने माने कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच इस कपल ने शादी से पहले एक बड़ा फैसला लिया जिसकी जानकारी खुद अपने चाहने वालों को वलॉग्स के जरिए दी।

Aly Goni-Jasmin Bhasin Live-in Relationship
Aly Goni-Jasmin Bhasin Live in Relationship: टीवी इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल में से एक अली गोनी और जैस्मिन भसीन पर फैंस अक्सर प्यार अपना लुटाते रहते हैं। कई सालों से दोनों एक दूजे के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन अब फैंस इन्हे शादी के बंधने में देखने की इच्छा जाहीर करते हैं। हर कोई बस यही जानना चाहता है की अली और जैस्मिन कब शादी करेंगे। इस बीच अपने वलॉग्स के जरिए कपल ने शादी से पहले लिया एक बड़े फैसले की जानकारी दी है। अब कपल शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहेंगे। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।
अली गोनी (Aly Goni) ने अपने वलॉग में जानकारी देते हुए कहा कि 'ये एक ऐसा फैसला है जिसे हमने डेटिंग के 5 साल बाद लिया। हमें एक साथ रहने के लिए बड़ा घर चाहिए था जो बड़ी मुश्किल से मिला। हम साथ रहेंगे लेकिन अपने-अपने कमरें होंगे और ये एक नई जर्नी होने वाली है। ये रिश्ते का पहला कदम है और धीरे-धीरे सब चीजें होंगी। क्यूंकी एक बड़ा स्टेप था इसलिए बहुत ज्यादा समय लग गया मानने में।' अली के बाद जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) कहती हैं की वो ही घर का इंटीरियर फाइनल करेंगी। उन्होंने घर 6 बीएचके लिया था जिसे वो 4 रूम वाले सेट में बदलेंगे।
दोनों के इस फैसले को सुन सभी शॉक हुए लेकिन कई फैंस काफी खुश थे। साल 2018 में दोनों की मुलाकात हुई थी। शो खतरों के खिलाड़ी के दौरान ही जैस्मिन को अली से प्यार हो गया था लेकिन एक्टर ने सिर्फ दिसत रहने के लिए कहा। हालांकि जब जैस्मिन बिग बॉस के घर में गईं तब वाइल्ड कार्ड एंट्री कर अली ने अपनी दिल का हाल बयान जमाने के आगे किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

Kahaani 3: विद्या बालन की होगी तगड़ी वापसी, Sujoy Ghosh करेंगे डायरेक्ट?

Bhabhiji Ghar Par Hain के राइटर Manoj Santoshi का हुआ निधन, इस बीमारी ने ली जान

रणबीर कपूर ने मिलाया साउथ हसीना कीर्ति सुरेश संग हाथ, जल्द होगा मेगा ऐलान!!

Raid 2 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी अजय देवगन की फिल्म, सामने आई जानकारी

Anupama छोड़ते ही Sudhanshu Pandey की झोली में गिरा ये शो, जल्द करेंगे छोटे परदे पर वापसी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited