दोस्त की शादी में नाचते-नाचते फिसला Aly Goni का पैर, जमीन पर गिरते ही करने लगे ऊल-जलूल हरकतें

Aly Goni Fell Down on Stage: टीवी एक्टर अली गोनी से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर नाचते-नाचते स्टेज पर गिर गए हैं। ऐसे में फैंस अब अली का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बना रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए अली का वीडियो।

Aly Goni Fell Down on Stage while dancing

Aly Goni Fell Down on Stage: टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अली गोनी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर समय फैंस को अपनी अपडेट देते हैं। कुछ समय से इंटरनेट पर अली गोनी से जुड़ी खूब वायरल हो रही है जिसे देख फैंस की हंसी बंद होने का नाम नहीं ले रही। अली नाचते-नाचते स्टेज पर गिर गए जिसके बाद तुरंत एक्टर ने एक ऐसी चीज की जिसे सब देखते ही रह गए। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए अली का वायरल वीडियो।

अली गोनी अपने (Aly Goni) दोस्त की शादी में डांस करते हुए नजर आए लेकिन तभी एक्टर का पैर फिसला और वह स्टेज पर गिर पड़े। स्टेज पर गिरते ही जैसे दोस्त उन्हे उठाने पहुंचे वह गाने गर्मी-गर्मी का हुक स्टेप करने लगे। अली गोनी का डांस देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। स्टेज पर अली के साथ शीरीन मिर्जा और कृष्णा मुखर्जी साथ डांस करती हुईं दिखी। एक्टर की इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा कि इज्जत को छुपाने के लिए गर्मी पैदा कर दी गई। वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने बोला कि यह ठीक है कोई बात नहीं होता रहता है।

स्टेज पर गिरने के बाद अली गोनी को हालांकि कोई चोट नहीं आई है बल्कि यह जानबुझ कर किया गया था। एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह काफी सालों से जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को डेट कर रहे हैं। कुछ समय पहले खबरें उड़ी थी की दोनों साल 2025 में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। आखिरी बार अली गोनी शो लाफ्टर शेफ में नजर आए थे।

End Of Feed