हार्दिक पांड्या से पहले इस TV स्टार का दिल तोड़ चुकी हैं Natasha Stankovic, दर्द बयां करते हुए बताया था "मैं टूट गया..."

Aly goni on breakup with Natasha Stankovic: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक शादी के कुछ साल अब अब एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं। अब इस सबके बीच नताशा स्टेनकोविक का अपने पूर्व प्रेमी एली गोनी के साथ एक पुराना वीडियो फिर से ऑनलाइन सामने आया है। आइए इस वीडियो और खबर पर एक नजर डालते हैं।

Aly goni on breakup with Natasha Stankovic

Aly goni on breakup with Natasha Stankovic: भारतीय क्रिकेट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को लेकर महीनों से चल रही तलाक की खबरों पर अब विराम लग चुका है। बता दें कि सालों बाद इस जोड़े का अब तलाक हो चुका है। नताशा-हार्दिक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से अलग होने के अपने फैसले की घोषणा की थी। अब इस सबके बीच नताशा स्टेनकोविक का अपने पूर्व प्रेमी एली गोनी के साथ एक पुराना वीडियो फिर से ऑनलाइन सामने आया है। आइए इस वीडियो और खबर पर एक नजर डालते हैं।

टीवी अभिनेता अली गोनी और नताशा स्टेनकोविक ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। अब नच बलिए 9 के सेट से एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें अली गोनी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड नताशा संग ब्रेकअप के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया की उनका भी दिल टूट गया था और उन्हें कुछ बुरी लत भी लग गई थी। अली गोनी ने बताया "मेरा भी दिल टूटा था, लेकीन मैंने किसी को बताया नहीं।" आज तक किसी को पता नहीं चला क्योंकि मैं हँसता रहता हूँ। अपना दुख मैं चेहरे पर नहीं आने देता हूँ।" अली गोनी ने यह भी कहा की गलती शायद मेरी ही थी, जो मैंने इतना प्यार किया।"

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नतासा स्टेनकोविक 2019 में एली गोनी के साथ नच बलिए सीजन 9 में नजर आई थीं। सर्बियाई सुंदरी के हार्दिक पांड्या को डेट करने की खबरें 2018 में सामने आईं थी। हालांकि अब नातशा का हार्दिक से भी अलग हो गई हैं।

End Of Feed