Jasmin Bhasin की मुश्किल घड़ी में बॉयफ्रेंड अली गोनी ने दिखाया सपोर्ट, पोस्ट शेयर कर कहा 'तुम मजबूत हो'....

Aly Goni special post for Jasmine Bhasin: मशहूर अभिनेत्री जैस्मीन भसीन की लेंस लगाने से आँखें खराब हो गई थी, हालांकि अव वह ठीक है। अब इस बीच अभिनेत्री का हौसला बढ़ाने के लिए उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी ने उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। आइए देखते हैं।

Aly Goni special post for Jasmine Bhasin

Aly Goni special post for Jasmine Bhasin: टीवी की मशहूर अभिनेत्री जैस्मीन भसीन इस समय मुश्किल दौर से गुज़र रही हैं। हाल ही में नई दिल्ली में एक फंगशन के दौरान लेंस लगाने से अभिनेत्री की आँखों की कॉर्निया खराब हो गई, जिससे उन्हें दिखाई देना बंद हो गया। उस कार्यक्रम के लिए तैयार होते समय जैस्मिन ने लेंस लगाए थे, जिस के कारण थोड़ी देर में ही उनकी आँखों में दर्द होने लगा। और जब वह डॉक्टर के पास गईं तो उन्हें बताया गया की उनकी कॉर्निया खराब हो गई है। हालांकि अब अभिनेत्री धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। इस बीच अभिनेत्री के इस मुश्किल समय में उनके प्रेमी एली गोनी ने उन पर प्यार लुटाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

जैस्मिन भसीन की आँखों में परेशानी होने के बाद उनके बॉयफ्रेंड एली गोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी लेडी लव पर प्यार लुटाने में कोई कमी नहीं की। एली ने जैस्मिन के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और साथ ही उनका हौसला बढ़ाने के लिए कैप्शन में "स्ट्रॉनगेस्ट" भी लिखा। अली गोनी और जैस्मिन काफी समय सेएक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस खूबसूरत जोड़े को फैंस बेहद प्यार करते हैं।

अब जहां एक ओर अली गोनी ने जैस्मिन पर प्यार लुटाया तो वही अभिनेत्री ने भी अपने प्यार के लिए एक नोट लिखा। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा "पिछले कुछ दिन बहुत मुश्किल भरे रहे, बहुत ज़्यादा दर्द और दिखाई नहीं देने की वजह से मैं बहुत दर्द में थी। मेरे साथ 24*7 रहने के लिए साथ ही मेरी आँखें बनने के लिए, मुझे मुस्कुराने और दर्द को भूलने की कोशिश करने के लिए और हर मिनट मेरे लिए दुआएँ पढ़ने के लिए थैंक यू अली गोनी।"

End Of Feed