Exclusive: राम कपूर के बयान पर Amar Upadhyay ने कसा तंज, कहा 'कुछ तो लोग कहेंगे'...

Amar Upadhyay Talks About Ram Kapoor Statement: टीवी एक्टर अमर उपाध्याय ने हाल ही में टेली टॉक संग हुई बातचीत के दौरान राम कपूर द्वारा दी गई स्टेटमेंट पर चुप्पी तोड़ी। एक्टर ने बताया कि कैसे काम उनके लिए बहुत जरूरी है और लोगों का नाम सिर्फ बोलना होता है।

Amar Upadhyay Talks About Ram Kapoor Statement

Amar Upadhyay Talks About Ram Kapoor Statement

Amar Upadhyay Talks About Ram Kapoor Statement: टीवी दुनिया के जाने माने एक्टर अमर उपाध्याय को लेकर राम कपूर ने कुछ समय पहले बयान बाजी की थी। राम कपूर ने बताया कि कैसे उन्होंने अमर को समझाया था कि टीवी इंडस्ट्री को छोड़ फिल्मों में नहीं जाना चाहिए। राम कपूर का मानना है कि अमर अब रक करियर में कोई भी बेहतरीन फिल्म नहीं दी है। यह सुन अमर के फैंस काफी परेशान हुए थे। अब इन सब बयानों पर खुद अमर उपाध्याय ने अपना पक्ष रखा है। टेली टॉक संग हुई बातचीत के दौरान एक्टर ने राम कपूर के बयानों पर क्या जवाब दिया पढ़िए इस रिपोर्ट में।

एकता कपूर का सीरियल 'क्यूंकी सास भी कभी बहु थी' (Kyunki Saas hi Kabhi Bahu Thi) में मिहिर का किरदार घर-घर फेमस हुए अमर उपाध्याय ने हाल ही में टेली टॉक संग खास बातचीत की। इस दौरान एक्टर ने राम कपूर (Ram Kapoor) द्वारा दिए गए बयान पर भी अपनी राय रखी। एक्टर ने कहा कि 'मेरे प्रेमियर के दिन मुझे एक जनरलिस्ट ने कुछ पूछा लेकिन मैं बातों से अनजान था जिसके चलते लगा कि वो बस कुछ रुमर्स फैला रहे हैं। बाद में मुझे किसी मे बताया कि पत्रकार एकता के बारें में सवाल पूछ रहे थे। हालांकि मेरा एक ही असूल जिंदगी में कि लोग मेरे बारें में क्या बात करते हैं मुझे फर्क नहीं पड़ता। मैं नेगटिव ब्यानबाजियों या पॉडकास्ट पर ध्यान नहीं देता क्यूंकी मुझे पता है मैं एक मेहनती इंसान हूँ।'

एक्टर अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay)सिर्फ यही नहीं रुके उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'भगवान की वजह से मेरे पास बहुत काम है। वो कहते हैं ना कुछ तो लोग कहेंगे..लोगों का काम है कहना। लोग तो सिर्फ बातें करते हैं मैं अपने काम पर ध्यान देता हूँ और नेगटीविटी को इग्नोर मारता हूँ।' बता दें आखरी बार एक्टर कलर्स टीवी के सीरियल 'डोरी' में नजर आए थे, जो पिछले साल 2024 में ऑफ एयर हो गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited