Kundali Bhagya में हो रही Amar Upadhyay की एंट्री, शो को अलविदा कहेंगे Shakti Arora!

Amar Upadhyay New Entry In Kundali Bhagya Post Leap: अब ऐसा बताया जा रहा है कि टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में लीप ट्रैक के साथ करण की मौत हो जाएगी। शो में करण का किरदार निभा रहे शक्ति अरोड़ा इस तरह से कुंडली भाग्य को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे!

kundali bhagya TV Show

Amar Upadhyay In Kundali Bhagya Post Leap: एकता कपूर का टीवी सीरियल कुंडली भाग्य बड़े बदलाव से गुजरने वाला है। शो में जल्द ही बड़ा जेनरेशन लीप आने वाला है। इसी के साथ ट्रैक में दिलचस्प बदलाव होने शुरू हो चुके हैं। जैसे कि कहानी में हमने देखा है कि प्रीता की हालत खराब हो रही है। राखी बताती है अंजलि ने उसका एक बच्चा चुरा लिया है और करण उसे वापस लेने गया है जबकि प्रीता दर्द से कराह रही है। अंजलि का एक लिखित नोट मिला है जिसमें उसने करण को सड़क वाली पहाड़ी पर अकेले मिलने बुलाया है नहीं तो वो बच्चे को चट्टान से नीचे फेंक देगी। अब ऐसा बताया जा रहा है कि इसी ट्रैक के साथ करण की मौत हो जाएगी। शो में करण का किरदार निभा रहे शक्ति अरोड़ा इस तरह से कुंडली भाग्य को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे!

कुंडली भाग्य में हो रही नई एंट्री

श्रद्धा आर्या और शक्ति अरोड़ा स्टारर 'कुंडली भाग्य' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। जल्द ही जेनरेशन लीप के साथ शक्ति 'कुंडली भाग्य' अलविदा कहेंगे। जिसका असर इसकी कहानी पर पड़ेगा, इसीलिए मेकर्स ने शो में नई एंट्री कराने की प्लानिंग शुरू कर दी है। खबर है कि श्रद्धा आर्या के शो में जल्द ही 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक्टर अमर उपाध्याय की एंट्री होने वाली है।

End Of Feed