Amar Upadhyay ने अचानक 4 महीने में ही छोड़ा टीवी शो Kyunki... Tum Hi Ho, जानें क्या है वजह
Amar Upadhyay Quit TV show Kyunki Tum Hi Ho: मतभेदों के बावजूद, अमर ने इस टीवी शोज के लिए शुभकामनाएं दी हैं। अमर उपाध्याय कहते हैं, 'यह शो मेरे दिल के करीब रहा है। मैं शुरू से ही कास्टिंग और प्रोडक्शन के दूसरे पहलुओं से जुड़ा रहा। वास्तव में, मैं चैनल के अधिकारियों से मिला था।'
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
Amar Upadhyay Quit TV show: अमर उपाध्याय किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कई हिट टीवी शोज का हिस्सा रहे अमर उपाध्याय अपने टीवी सीरियल क्योंकि...तुम ही हो को लेकर काफी उत्साहित थे, जो पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था। इसका कारण यह था कि उन्होंने न केवल इसमें एक्टिंग की थी, बल्कि वो इसके प्रोड्यूसर भी थे।हालांकि, अब अमर उपाध्याय ने अचानक शो छोड़ दिया है और इस प्रोडक्शन हाउस से भी नहीं जुड़े हैं। इसे लेकर अमर उपाध्याय ने बताया, 'हां, मैंने तीन हफ्ते पहले कंपनी छोड़ दी थी और उस समय शो से बाहर हो गया था। शो के शुरू होने से पहले ही मेरे साथी और मेरे बीच रचनात्मक मतभेद थे। हालांकि, मैं इस उम्मीद में प्रोजेक्ट का हिस्सा बना रहा कि समय के साथ मुद्दों का समाधान हो जाएगा। कंपनी के लिए हमारा विजन अलग था। इसी वजह से अब अलग होना सबसे अच्छा लगा।'संबंधित खबरें
मतभेदों के बावजूद, अमर ने इस टीवी शोज के लिए शुभकामनाएं दी हैं। अमर उपाध्याय कहते हैं, 'यह शो मेरे दिल के करीब रहा है। मैं शुरू से ही कास्टिंग और प्रोडक्शन के दूसरे पहलुओं से जुड़ा रहा। वास्तव में, मैं चैनल के अधिकारियों से मिला था जिन्होंने मेरे कथन के आधार पर शो की शुरुआत की थी। वे इस बात पर अड़े थे कि मुझे मुख्य भूमिका निभानी चाहिए लेकिन शुरू में मुझे संदेह था क्योंकि मैं इसे प्रोड्यूस भी कर रहा था। लेकिन, आखिरकार मैं राजी हो गया।'संबंधित खबरें
क्या होगा अगर चैनल अमर को शो में वापस आने के लिए कहे? इसका जवाब देते हुए अमर ने कहा- 'मैं नहीं चाहता कि शो को किसी भी कीमत पर नुकसान हो। मूल कथानक के अनुसार, मेरा किरदार मृत अवस्था से वापस आने वाला है। यदि शो में मेरी वापसी से मदद मिल सकती है, तो चैनल ने एक निर्माता के रूप में मुझ पर जो विश्वास दिखाया है, उसके लिए मैं ऐसा करूंगा। मैंने अपनी पत्नी के प्रोडक्शन हाउस को पुनर्जीवित किया है और हम दिलचस्प अवधारणाओं के साथ हर संभव माध्यम से संपर्क कर रहे हैं।'संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited